नए साल पर कुनो पार्क घूमने वालों के लिए गुड न्यूज, 15 महीने बाद खुला टिकटोली मेन गेट

कूनो नेशनल पार्क जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार टिकटोली को 17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए 8 विदेशी चीतों को छोड़े जाने के बाद से पूरी तरह बंद कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
15 महीने बाद खुला कुनो नेशनल पार्क का टिकटोली मेन गेट

Kuno National Park: नए साल पर श्योपुर (Sheopur) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में घूमने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. 15 महीनों के लंबे इंतजार के बाद अब कूनो नेशनल पार्क का मुख्य प्रवेश द्वार टिकटोली गेट 31 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. अब टिकटोली गेट से कूनो नेशनल पार्क में घूमने के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों को भारत की धरती पर रफ्तार भरते चीतों (Cheetah) का दीदार बड़ी आसानी से हो जाएगा.

टिकटोली गेट के बंद होने के चलते पहले कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने पार्क में आने वाले पर्यटकों के प्रवेश के लिए पीपलवाबड़ी और अहेरा रेंज के दो प्रवेश द्वारों को ही खोला था. लेकिन अब नए साल 2024 की शुरुआत से पहले कूनो पार्क में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को पीपलबाड़ी और अहेरा गेट के साथ मेन टिकटोली गेट से भी प्रवेश मिल सकेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Happy New Year 2024: नए साल में नए बंगले में शिफ्ट होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और मंत्री, ऐसा है बंगला

Advertisement

15 महीने से बंद था मेन गेट

सेसईपुरा से कूनो नेशनल पार्क जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार टिकटोली को 17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए 8 विदेशी चीतों को छोड़े जाने के बाद से पूरी तरह बंद कर दिया गया था. दरअसल टिकटोली गेट के नजदीक ही बनाए गए विशेष बाड़ों में चीतों को रखा गया था जिसकी वजह से कूनो का मुख्य प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए बंद था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Niyay Yatra: राहुल की न्याय यात्रा पर साव का तंज, बोले- पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर पा रही कांग्रेस 

पहली बार हुआ फॉरेस्ट फेस्टिवल का आयोजन

चीतों के नए घर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया ताकि इसमें आने वाले पर्यटक कूनो की जंगल सफारी कर सकें. कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल से पहले पर्यटकों के लिए कुछ चीते भी बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़े गए ताकि पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान विदेशी चीतों का दीदार हो सके. अभी कूनो नेशनल पार्क के जंगल में नर चीते पवन और मादा वीरा आजाद होकर रफ्तार भर रहे हैं.

Topics mentioned in this article