विज्ञापन

Goat farming: बीई-बीटेक की डिग्री छोड़ गांव में लगाया बकरी पालन फार्म, सालाना कमा रहे 1500000 रुपये से ज्यादा

Burhanpur Goat Husbandry Farm: बुरहानपुर के इच्छापुर गांव में एक किसान के दो बेटों ने मिसाल बनाई है. अपनी बीई-बीटेक जैसी उच्च शिक्षा डिग्री हासिल करने की जगह दोनों ने संभाग में एक आदर्श बकरी पालन फार्म स्थापित किया है. इससे क्षेत्र में नौकरी की संभावना भी बनी है. अब इनसे प्रेरीत होकर जिले के दूसरे किसान भी इसी तरह के बकरी पालन फार्म स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं.

बुरहानपुर में दो भाइयों ने बनाया खास बकरी के लिए फार्म

Burhanpur news in Hindi: आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए मोदी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, खासकर ग्रामीण युवाओं को गांव में ही आय के नियमित साधन शुरू करवाने के सरकार बहुत मदद कर रही है. केंद्र सरकार के इसी सपने को साकार करने के लिए आगे आए हैं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले के इच्छापुर किसान परिवार के शिक्षित युवा राहुल चौहान और पंकज चौहान... पंकज चौहान बीई-बीटेक जैसी उच्च शिक्षा हासिल कर चुके हैं. बजाए किसी मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में आकर्षक सालाना पैकेज की नौकरी करने के बजाए पंकज चौहान और उनके भाई राहुल चौहान प्रेरीत होकर राष्ट्रीय पशुधन योजना (National Pashudhan Yojana) का सहारा लेकर अपने गांव में एक आदर्श बकरी पालन फार्म स्थापित किया है.

बकरियों के लिए बनाया खास फार्म

बकरियों के लिए बनाया खास फार्म

बनाया आधुनिक एलिवेटेड स्ट्रक्चर

बुरहानपुर में दो भाइयों के आधुनिक एलिवेटेड स्ट्रक्चर में सबसे ऊपर बकरी पालन किया जा रहा है. बकरी की बीट से नीचे मुर्गियों को इसे आहार के रूप में दिया जाता है. इसके ठीक नीचे दुधारू पशुओं का पालन किया जा रहा है. लिहाजा बकरो की बिक्री, देसी मुर्गा-मर्गी व उनके अंडों और दुधारू मवेशियों के दुध से इनकी सालान आमदनी कुल 15 से 20 लाख रूपये हैं.

बकरियों के लिए बनाया खास फार्म

बकरियों के लिए बनाया खास फार्म

ये भी पढ़ें :- बेटी कर रही थी पढ़ाई, पिता ने कहा - DJ बंद कर दो, तो घर में घुसकर ले ली जान

केंद्र की योजना के तहत 1 करोड़ का लोन प्रशिक्षण

इस आदर्श बकरी पालन फार्म स्थापित करने में केंद्र की राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 1 करोड़ रुपये का लोन प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें सरकार ने 50 प्रतिशत अऩुदान दिया. इस आदर्श बकरी पालन फार्म से 15 मजदूरों को प्रत्यक्ष रोजगार भी मिल रहा है. पशु पालन विभाग के अनुसार, यह अपनी तरह का इंदौर संभाग का पहला बकरी पालन फार्म है. एक तरह से यह मल्टीफार्मिंग है.

ये भी पढ़ें :- 60 माओवादियों ने तेलंगाना में किया एक साथ सरेंडर, पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close