Goa Police Attacked: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में गोवा पुलिस हमले की बड़ी खबर सामने आई है. इस हमले में सब इंस्पेक्टर और आरक्षक हमले में घायल हो गए. बताया जाता है कि गोवा पुलिस नकबजनी के आरोपियों को गिरफ्तार करने आई थी, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया.
अपने राज्य में नकबजनी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने आई गोवा पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया. पत्थरों और हथियारों से किए गए इस हमले में गोवा पुलिस के सब इंस्पेक्टर व आरक्षक घायल हो गए.
हमला कर आरोपी हुए फरार
दरअसल, गोवा पुलिस सूचना पर आरोपी को पकड़ने के लिए अलीराजपुर जिले में बोरी थाना क्षेत्र के उसके गांव पहुंची थी. जब गोवा पुलिस बोरी थाने पर कागजी कार्रवाई कर लौट रही थी, उसी दौरान धारदार हथियार और पत्थर लैस 15 से 20 अज्ञात बाइक सवारों से उन पर हमला कर दिया. नकाबपोश सभी आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- Stamp Scam: मध्य प्रदेश में सामने आया करोड़ों का स्टाम्प घोटाला, ऑडिट में खुली पोल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रघुवंत सिंह भदौरिया जोबट पहुंचे. इसके बाद जोबट पुलिस की ओर से गोवा पुलिस पर हमले के आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम रवाना कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- सीएम साय इस दिन महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त करेंगे जारी, 68.47 लाख महिलाओं को मिलेंगे 641.34 करोड़ रुपये