Global Investors Summit 2025 Live Update : मध्य प्रदेश में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का मंगलवार को समापन हुआ. समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने निवेशकों और उद्योगपतियों से विश्वास के साथ यहां निवेश करने की अपील की. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने जानकारी दी कि इस समिट में राज्य को 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. बता दें कि इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया था.
ये भी पढ़ें- CII की रिपोर्ट में MP के लिए बड़ी खुशखबरी, 2047 तक 2.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर होगी अर्थव्यवस्था
ये भी पढ़ें- GIS 2025: एमपी को पहले दिन मिले 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, पैदा होंगे 13 लाख 43 हजार 468 नए रोजगार !
GIS 2025: मध्य प्रदेश को मिले 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सीएम ने दी जानकारी
GIS 2025 Update: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आखिरी दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी दी कि इस समिट में राज्य को 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया.
GIS 2025: शाह की अपील- आइए विश्वास के साथ मध्य प्रदेश में निवेश कीजिए...
GIS 2025 Update: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि 10 साल में हमने बुलंद इमारत की नींव डाली है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है. बैंकिंग जैसी सुविधा को जन-जन तक पीएम मोदी ने पहुंचा दिया है. कई सारे काम हुए हैं. 10 साल में 60 हजार किलोमीटर सड़क बनी है. रेलवे में डबल वृद्धि हुई है. हमने गैप को समाप्त करने का काम किया है. मध्य प्रदेश में अनुमतियों को सरल किया गया है. सिंगल विंडो क्लियरेंस है, यहां का प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. नीतियों को सरल बनाया गया है. मध्य प्रदेश ने भारत के विकास को गति देने का काम किया है. मध्य प्रदेश का डेवलपमेंट दिन दोगुनी रात चौगुनी दर से हो रहा है. आइए विश्वास के साथ मध्य प्रदेश में निवेश कीजिए. मध्य प्रदेश में अनुमतियों को सरल किया गया है. सिंगल विंडो क्लियरेंस है, यहां का प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. नीतियों को सरल बनाया गया है.
GIS 2025: शाह बोले- अपने लक्ष्यों को हासिल करेगी GIS
GIS 2025 Update: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश फूड प्रोसेसिंग के लिए भी बहुत महत्वूपर्ण माना जाता है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस वाला देश का पहला राज्य है. आने वाले दिनों में एमपी का पोटेंशियल 100 % दिखेगा. मुझे विश्वास है कि 2027 में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे. पीएम मोदी के विकास की विरासत के सूत्र को प्रदेश चरितार्थ कर रहा है. GIS अपने लक्ष्यों को हासिल करेगी. टीम इंडिया की कल्पना में राज्य सरकार के साथ मिलकर विकास हो रहा है. लोकल, ग्लोबल निवेश में प्रदेश ने लक्ष्य हासिल किए. प्रदेश की नीतियां आगे बढ़ेंगी. ये नीतियां भारत को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने में सहायता करेगी. प्रदेश में एक मजबूत सरकार विद्यमान है.
GIS 2025: शाह बोले- एक जमाने में मध्य प्रदेश माना जाता था बीमारू राज्य
GIS 2025 Update: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि एमपी हमारे देश की भव्य विरासत है. 2027 हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इसमें मध्य प्रदेश का अहम योगदान होगा. भारत का संपूर्ण व समग्र विकास हो रहा है. भारत की अमृत पीढ़ी के लिए अमृतकाल चल रहा है. इसमें मध्य प्रदेश सरकार ने अलग-अलग सेक्टर में जो नीतियां बनाई हैं वे भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में सहायता करेंगी. एमपी में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बन चुका है, मार्केट का एक्सेस भी सबसे ज्यादा है. पूरा ईको सिस्टम एमपी सरकार ने बनाया है. यहां लैंड भी रिजर्व फॉरेस्ट भी हैं. यहां स्किल्ड वर्कफोर्स भी है. माइंस भी है. कनेक्टिविटी है. एक जमाने में मध्य प्रदेश बीमारू माना जाता था. 20 साल में सड़क नेटवर्क बना है. एयपोर्ट बने हैं. IIT IIM NIFT जैसे संस्थान खुले है. मैग्नीज, रॉक फॉस्फेट, चूना पत्थर जैसी माइंस हैं.
GIS 2025: अमित शाह बोले- ये प्रदेश में युग परिवर्तन का कार्यक्रम
GIS 2025 Update: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के समापन सत्र में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये प्रदेश में युग परिवर्तन का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत उनकी पूरी टीम को बहुत बधाई. मुझे पूरा विश्वास है जिस प्रकार के कार्य योजना सरकार बनाई उसके तहत सभी MOU जमीन पर उतरेंगे. 30 लाख 77 हजार करोड़ के MOU हुए. प्रदेश ने नया प्रयोग किया. हर क्षेत्र का अलग समिट किया.
GIS 2025: मुख्य सचिव अनुराग जैन ने बताया कैसा रहा इन्वेस्टर्स समिट
GIS 2025 Update: मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि यह हमारा 8वां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट था. दो दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 50 देशों के 25 से हज़ार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, 9 देश पार्टनर रहे. 6 केंद्रीय सचिवों ने हिस्सा लिया और मार्गदर्शन दिया. 18 नई पॉलिसी को प्रधानमंत्री ने लांच किया. इन्वेस्टर्स का फीडबैक बहुत पॉजिटिव रहा. टेक्सटाइल, टेक्नोलॉजी और पर्यटन में बहुत अच्छे परिणाम आने शुरू हुए हैं. 78 हज़ार करोड़ का निवेश प्रस्ताव टेक्नोलॉजी के लिए मिला है. टूरिज्म में 65 हज़ार करोड़ के निवेश के लिए इंटेशन टू इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव मिले हैं.
GIS 2025: कुछ देर में शुरू होगा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
GIS 2025 Update: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में उनका संबोधन शुरू होगा.
GIS 2025: पंकज त्रिपाठी की अपील, भारत के हृदय में आएं और इस राज्य की खूबसूरती को महसूस करें
GIS 2025 Update: टूरिज्म समिट के दौरान एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि भारत के हृदय में आएं और इस राज्य की खूबसूरती को महसूस करें. यहां के लोग, यहां का माहौल और यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर हर किसी को आकर्षित करता है. मध्यप्रदेश सरकार और माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद, जिन्होंने पर्यटन और सिनेमा को अभूतपूर्व प्रोत्साहन दिया.
GIS 2025: सीएम मोहन यादव बोले- निवेशकों और उद्यमियों में है अपार उत्साह
Global Investors Summit-2025: CM मोहन ने भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दूसरे दिन निवेशकों एवं उद्यमियों के साथ राउंड टेबल पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आनंद की बात है कि प्रदेश में निवेश को लेकर निवेशकों और उद्यमियों में अपार उत्साह है. मुझे विश्वास है कि आज हुई सार्थक चर्चा से प्रदेश में औद्योगिक विकास, नवाचार और उद्यमिता को नई गति मिलेगी, जिससे प्रदेश समृद्धि के पथ पर और तीव्र गति से अग्रसर होगा एवं रोजगार के लिए नई राहें खुलेंगी.
किस मामले में नंबर वन है एमपी? शिवराज ने बताया
GIS 2025: कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग द्वारा इनवेस्ट मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में आयोजित सीड टू सेल्फ इन लांचिंग इन्वेस्टमेंट अपार्चुनिटी इन एमपी एग्री फूड एण्ड डेयरी सेक्टर पर आयोजित सत्र में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. मध्यप्रदेश निवेश के लिये आवश्यक अधोसंरचना के साथ एक लाख हैक्टेयर का लैण्ड बैंक रखने वाला देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि उद्यानिकी फसलों के अंतर्गत टमाटर, मटर, प्याज, लहसुन, मिर्च, गेहूँ और चावल उत्पादन में देश अग्रणी है.
GIS के कार्यक्रम के दौरान जानें किसने क्या कहा..
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमने टूरिज्म को बढ़ाने के लिए आंतरिक विमान सेवा शुरू की है. एयर एम्बुलेंस भी शुरू की है. हमने अभ्यारण की संख्या बढ़ाई.टाइगर, तेंदुआ और घड़ियाल सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में हैं. उज्जैन में 3300 हेक्टेयर में धार्मिक सिटी बनाई जा रही है. हम पर्यटन को तीर्थाटन से जोड़ चुके हैं.
वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. हम भारत के हितों से समझौता न करने की नीति पर चल रहे हैं.हर सेक्टर में हम आगे बढ़ रहे है. टूरिज्म सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था का ड्राइवर बन रहा है. भारत की ताकत बढ़ गई है. यह विश्व महसूस कर रहा है.दुनिया का सबसे ज्यादा टूरिस्ट फ्रांस में जाता है. दूसरे नंबर पर स्पेन है. भारत में डोमेस्टिक टूरिज्म की अपार संभावना है. मध्य प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर में निवेश कभी निराश नहीं करेगा.
कई बड़े ग्रुपों ने निवेश के दिए प्रस्ताव
- कुल 4468 करोड़ के निवेश प्रस्ताव टूरिज्म विभाग को प्राप्त हुए हैं.
- होटल, रिजॉर्ट, क्रूज सहित अन्य पर्यटन गतिविधियों के प्रस्ताव मिले.
- ऑरेंज काउंटी ग्रुप ने मांडव में रिजॉर्ट लाने की घोषणा की.
- केवीडब्लू ग्रुप ने नर्मदा नदी में क्रूज संचालन का करार किया.
CM का बड़ा ऐलान, अब MP में सेक्टर वाइज होगी समिट
सीएम मोहन यादव ने Global Investors Summit में बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने 18 नीतियों के लॉन्च होने पर कहा इससे निवेश का बेहतर माहौल बनेगा एमपी में, वहीं रीजनल और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब MP में सेक्टर वाइज समिट आयोजित होगी.
GIS में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का संबोधन
Global Investors Summit Bhopal : GIS के कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज हम 4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने की कगार पर खड़े हैं. 32 ट्रिलियन का आगे लक्ष्य हैं. मुझसे अक्सर मेरे मीडिया के साथी सवाल करते हैं कि आप यदि राजनीति में न होते तो क्या करते? तो मैंने कहा कि यदि मैं पॉलिटिक्स की दिशा में न होता, तो मध्य प्रदेश यानी मोहन यादव जी के प्रदेश में जाकर किसी नए पर्यटन मॉडल पर काम करता.
MP को हर सेक्टर में बढ़ाने की कोशिश- सीएम
Global Investors Summit 2025 : भोपाल में निवेश का 'महाकुंभ' जारी है. इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम अलग-अलग सेक्टर के निवेशकों के साथ चर्चा कर रहे हैं. धार्मिक और शैक्षणिक हर सेक्टर को बढ़ाने प्रयास कर रहे हैं. पर्यटन के क्षेत्र में भी प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं.
Global Investors Summit पर PCC चीफ ने उठाए सवाल
Global Investors Summit 2025 On Congress : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में आयोजित समिट पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट चल रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल का भाषण यह संदेश देता है कि पांच वर्ष पहले कही गई बातें आज भी वैसी ही हैं. हमने सरकार के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की स्पष्ट तस्वीर रखी है, जिसमें इवेंट ज्यादा हैं, पर निवेश कम हैं. बेरोजगारी ज्यादा है, और विज्ञापन भी ज्यादा है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि यह मीट धरातल पर उतरे और आगे बढ़े, तो ज्यादा बेहतर होगा'.
GIS Bhopal : प्रदेश में निवेश के लिए बनाई गईं कई पॉलिसी- कैलाश विजयवर्गीय
Global Investors Summit 2025 : एमपी के शहरी विकास एवं नगरीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमे कल का मध्य प्रदेश बनाना है. इसलिए आज चिंता करना जरूरी है. हमने निवेश की कई नई पॉलिसी बनाई है. EV को लेकर भी नई नीतियां बनाई गई है. वहीं, मैट्रो के क्षेत्र में MP अरबन विकास का केंद्र बने, इसपर भी बात की गई है. TTT पर भी विचार किया जा रहा है. इस मॉडल पीएम मोदी भी जिक्र कर चुके हैं.
लोगों के सुझाव आमंत्रित किया गया. टाउन शिप पॉलिसी की.
इंदौर को और अच्छा बनाएंगे-सीएम
Bhopal : मानव संग्रहालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचकर समिट में हिस्सा लिए हैं. इस बीच सीएम ने कहा कि इंदौर को दिल्ली और मुंबई जैसे बनाएंगे. इंदौर को और अच्छा बनाएंगे. प्रदेश के बाकि जिलों को इंदौर जैसा बनाएंगे. निवेशक एमपी आकर काफी प्रभावित हुए. जबलपुर और ग्वालियर ने उनका मन मोहा है. अपने संबोधन के अंत में सीएम ने सफल आयोजन की बधाई दी है.
GIS के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे सीएम
Bhopal News : GIS के दूसरे दिन के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच सीएम ने समिट में प्रदेश के सभी मंत्रियों और प्रदेश में निवेश करने वाले निवेशकों का स्वागत किया है.
लंदन के बिजनेस प्रकाश गुप्ता पहुंचे भोपाल, रीवा से है गहरा नाता
Global Investors Summit 2025 : प्रवासी मध्यप्रदेश समिट में शामिल होने UKBN लिमिटेड लंदन के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश GIS के दूसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे हैं. इस बीच गुप्ता ने NDTV से बात की. गुप्ता ने कहा- मध्यप्रदेश में बहुत संभावना है. हम मध्यप्रदेश में ग्रीन एनर्जी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं. NRI को बहुत प्रमोट किया जा रहा है. मध्यप्रदेश सरकार की पॉलिसी बहुत फ्लेक्सिबल है. बता दें, गुप्ता रीवा से हैं. अब लंदन में रहते हुए अपना कारोबार करते हैं. विंध्य से इनका गहरा नाता है.
GIS : गजेंद्र शेखावत, अभिनेता पंकज और विक्रम विजय भी आएंगे
GIS Bhopal : टूरिज्म समिट के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी व बिग बॉस की आवाज विक्रम विजय सिंह भी शिरकत करेंगे.
सीएम कहा- GIS में आज भी जुड़ेंगे विकास के नए अध्याय
Global Investors Summit 2025 : सीएम मोहन यादव ने समिट को लेकर X पर लिखा है कि प्रगति और विकास के पथ पर गतिमान मध्यप्रदेश में निवेश के महाकुंभ के दूसरे दिन भी जुड़ेंगे प्रदेश के विकास में नए अध्याय...
"निवेश का महाकुम्भ"
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 25, 2025
विकास का नया अध्याय...
प्रगति और विकास के पथ पर गतिमान मध्यप्रदेश में निवेश के महाकुम्भ के दूसरे दिन भी जुड़ेंगे प्रदेश विकास के नये अध्याय...
'Global Investors Summit 2025'
25 फरवरी, 2025
भोपाल#GIS4InvestInMP #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025 pic.twitter.com/P9HTELSgZf
GIS : अमित शाह समापन समारोह में होंगे शामिल
Global Investors Summit : भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आज आखिरी दिन है. समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इस बीच सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और इन्वेस्टर्स भी मौजूद रहेंगे..
Global Investors Summit: आज दिन भर जानें क्या क्या होगा
Global Investors Summit 2nd Day Event: GIS के दूसरे दिन प्रवासी मध्यप्रदेश समिट, टूरिज्म समिट,माइनिंग समिट होगी. MSME और स्टार्टअप समिट, ग्रीन हाइड्रोजन पर सेशन आयोजित किए जाएंगे. पार्टनर कंट्री सेशन में कनाडा राउंड टेबल, कंट्री सेशन पोलैंड और मल्टीनेशन इन्वेस्टमेंट सत्र होगा.