Global Investors Summit 2025 Live Update : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आज आखिरी दिन है. इस बीच ऊर्जा से लेकर प्रवासी भारतियों समेत विदेशी निवेशकों से संवाद होगा. प्रदेश सरकार के साथ चर्चा करके एमपी में बड़े निवेशिक योजना पर मशबरा किया जाएगा. वहीं, इस मेगा इवेंट में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. आज ऊर्जा, माइनिंग समेत टूरिज्म जैसे विषयों पर चर्चा होगी. वहीं, NRIs भी इस दौरान बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के काफी सुखद परिणाम आए हैं. समिट के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले. वहीं,
इसमें 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. ऐसी आशा है कि इन प्रस्तावों के धरातल पर उतरने से प्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार के अवसर पैदा होंगे. वहीं, आज देश-विदेश के दिग्गज कारोबारियों के साथ सियासी दिग्गजों का भी जमघट रहेगा. भोपाल में VVIP मूवमेंट की वजह से शहर की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. पुलिस-प्रशासन का अमला चुस्ती के साथ निवेश एमपी को सफल बना रहा है.
ये भी पढ़ें- CII की रिपोर्ट में MP के लिए बड़ी खुशखबरी, 2047 तक 2.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर होगी अर्थव्यवस्था
ये भी पढ़ें- GIS 2025: एमपी को पहले दिन मिले 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, पैदा होंगे 13 लाख 43 हजार 468 नए रोजगार !
GIS Bhopal : प्रदेश में निवेश के लिए बनाई गईं कई पॉलिसी- कैलाश विजयवर्गीय
Global Investors Summit 2025 : एमपी के शहरी विकास एवं नगरीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमे कल का मध्य प्रदेश बनाना है. इसलिए आज चिंता करना जरूरी है. हमने निवेश की कई नई पॉलिसी बनाई है. EV को लेकर भी नई नीतियां बनाई गई है. वहीं, मैट्रो के क्षेत्र में MP अरबन विकास का केंद्र बने, इसपर भी बात की गई है. TTT पर भी विचार किया जा रहा है. इस मॉडल पीएम मोदी भी जिक्र कर चुके हैं.
लोगों के सुझाव आमंत्रित किया गया. टाउन शिप पॉलिसी की.
इंदौर को और अच्छा बनाएंगे-सीएम
Bhopal : मानव संग्रहालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचकर समिट में हिस्सा लिए हैं. इस बीच सीएम ने कहा कि इंदौर को दिल्ली और मुंबई जैसे बनाएंगे. इंदौर को और अच्छा बनाएंगे. प्रदेश के बाकि जिलों को इंदौर जैसा बनाएंगे. निवेशक एमपी आकर काफी प्रभावित हुए. जबलपुर और ग्वालियर ने उनका मन मोहा है. अपने संबोधन के अंत में सीएम ने सफल आयोजन की बधाई दी है.
GIS के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे सीएम
Bhopal News : GIS के दूसरे दिन के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच सीएम ने समिट में प्रदेश के सभी मंत्रियों और प्रदेश में निवेश करने वाले निवेशकों का स्वागत किया है.
लंदन के बिजनेस प्रकाश गुप्ता पहुंचे भोपाल, रीवा से है गहरा नाता
Global Investors Summit 2025 : प्रवासी मध्यप्रदेश समिट में शामिल होने UKBN लिमिटेड लंदन के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश GIS के दूसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे हैं. इस बीच गुप्ता ने NDTV से बात की. गुप्ता ने कहा- मध्यप्रदेश में बहुत संभावना है. हम मध्यप्रदेश में ग्रीन एनर्जी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं. NRI को बहुत प्रमोट किया जा रहा है. मध्यप्रदेश सरकार की पॉलिसी बहुत फ्लेक्सिबल है. बता दें, गुप्ता रीवा से हैं. अब लंदन में रहते हुए अपना कारोबार करते हैं. विंध्य से इनका गहरा नाता है.
GIS : गजेंद्र शेखावत, अभिनेता पंकज और विक्रम विजय भी आएंगे
GIS Bhopal : टूरिज्म समिट के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी व बिग बॉस की आवाज विक्रम विजय सिंह भी शिरकत करेंगे.
सीएम कहा- GIS में आज भी जुड़ेंगे विकास के नए अध्याय
Global Investors Summit 2025 : सीएम मोहन यादव ने समिट को लेकर X पर लिखा है कि प्रगति और विकास के पथ पर गतिमान मध्यप्रदेश में निवेश के महाकुंभ के दूसरे दिन भी जुड़ेंगे प्रदेश के विकास में नए अध्याय...
"निवेश का महाकुम्भ"
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 25, 2025
विकास का नया अध्याय...
प्रगति और विकास के पथ पर गतिमान मध्यप्रदेश में निवेश के महाकुम्भ के दूसरे दिन भी जुड़ेंगे प्रदेश विकास के नये अध्याय...
'Global Investors Summit 2025'
25 फरवरी, 2025
भोपाल#GIS4InvestInMP #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025 pic.twitter.com/P9HTELSgZf
GIS : अमित शाह समापन समारोह में होंगे शामिल
Global Investors Summit : भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आज आखिरी दिन है. समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इस बीच सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और इन्वेस्टर्स भी मौजूद रहेंगे..
Global Investors Summit: आज दिन भर जानें क्या क्या होगा
Global Investors Summit 2nd Day Event: GIS के दूसरे दिन प्रवासी मध्यप्रदेश समिट, टूरिज्म समिट,माइनिंग समिट होगी. MSME और स्टार्टअप समिट, ग्रीन हाइड्रोजन पर सेशन आयोजित किए जाएंगे. पार्टनर कंट्री सेशन में कनाडा राउंड टेबल, कंट्री सेशन पोलैंड और मल्टीनेशन इन्वेस्टमेंट सत्र होगा.