MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव ने आज दिल्ली में एक खास बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों से बातचीत की और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. CM यादव ने बताया कि राज्य में कारोबार के लिए शानदार अवसर हैं और सरकार निवेशकों को हर जरूरी सुविधा देने के लिए काम कर रही है. CM यादव ने सभी निवेशकों को भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आने का न्योता दिया. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के बड़े बिजनेस लीडर शामिल होंगे. सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा उद्योगपति मध्य प्रदेश में आए और यहाँ आकर पैसे निवेश करें, जिससे कि राज्य में रोजगार के नए अवसर बनें. साथ ही प्रदेश आर्थिक विकास तेजी से हो.
विदेशी राजदूतों से भी होगी चर्चा
CM यादव ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समय नजदीक है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिल्ली में कई देशों के राजदूतों के साथ बैठक होगी. इस बैठक में ये चर्चा होगी कि कैसे मध्यप्रदेश में व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए.
युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए मौके
सरकार चाहती है कि प्रदेश के युवा, महिलाएं, किसान और गरीबों का जीवन बेहतर हो. इसलिए उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही कृषि क्षेत्र पर भी खास तौर से ध्यान दिया जा रहा है. हाल ही में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में कई नई नीतियों को मंजूरी दी गई है. इन नीतियों के तहत युवाओं को रोजगार देने को प्राथमिकता दी जाएगी.
भोपाल में 24-25 फरवरी को होगा बड़ा आयोजन
CM यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश के लिए पानी, सड़क, रेलवे, हवाई सेवा सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. राज्य में सभी तरह के उद्योगों के लिए असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की है कि वे मध्य प्रदेश आएं और यहां निवेश करें.
PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ
भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस समिट में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे और प्रदेश में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें :
• BJP विधायक के बेटे की शादी में एक की जगह 61 दुल्हनें हुई विदा ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे
CM यादव ने कहा कि
मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम निवेशकों को हरसंभव सुविधा देंगे. मैं सभी उद्योगपतियों को आमंत्रित करता हूं कि वे आएं और प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं को खोजें.
मालूम हो कि मध्य प्रदेश में सरकार उद्योगों के अनुकूल नीतियां बना रही है, जिससे निवेशकों को लाभ मिल सके. ऐसे में अगर इस बार उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश किया, तो उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिलेगा. जिससे आने वाले समय में राज्य के विकास में उनका योगदान अहम रहेगा.
ये भी पढ़ें :
• ब्राह्मण 4 बच्चे पैदा करें, ₹1 लाख का मिलेगा इनाम ! MP में राज्य मंत्री विष्णु राजौरिया का ऐलान
• सामने आया पत्रकार मुकेश चंद्राकर के कत्ल का पूरा सच ! SIT ने खोल दी हत्याकांड की परतें