Germon and India Couple Love Marriage News: कहते हैं मोहब्बत की कोई सरहद नहीं होती और यह बात साबित कर दी जर्मनी (germany) के जोशवा और इंदौर की चारू शर्मा ने. जर्मनी के रुदेशीयन शहर के जोशवा और इंदौर की चारू शर्मा ने हिंदू रीति रिवाज से मांडू में रविवार को विवाह रचाया. जर्मनी में पनपा यह प्रेम हिंदुस्तान में एक अनोखे विवाह के रूप में परिणय सूत्र में बंधा, जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.
सात समुंदर पार से आई बारात
इस प्रेम को विवाह का रूप देने के लिए 40 विदेशी बाराती जर्मनी से मांडू पहुंचे. ये सभी यहां भारतीय संस्कृति में इस कदर रमे कि देखते ही बनता था. भारतीय परिधान पहने इन विदेशी मेहमानों ने हर रस्म के दौरान ढोलक की थाप पर जमकर नृत्य किया. दूल्हा जोशवा हाथी पर सवार होकर अपनी दुल्हन चारू को लेने पहुंचा. यह नज़ारा किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था. इस दौरान विदेशी मेहमानों ने दाल-बाटी चूरमा और अन्य भारतीय व्यंजनों का भी जमकर लुत्फ उठाया.
जर्मनी में प्रेम और मांडू में विवाह
जोशवा और चारू की मुलाकात जर्मनी में पढ़ाई के दौरान हुई. दोस्ती के इस सफर ने धीरे-धीरे प्यार का रूप ले लिया. दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी दी और मांडू में डेस्टिनेशन वेडिंग का निर्णय लिया. दुल्हन चारू ने हिंदुस्तान पहुंचकर शादी की पूरी तैयारी अपने हाथों में ली. विवाह की रस्में मांडू के एक निजी रिसोर्ट में संपन्न हुई. जोशवा और उसके परिवार ने भारतीय संस्कृति से विवाह करने का प्रस्ताव रखा और फिर इसे खुशी-खुशी निभाया भी.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार हुई अनियंत्रित, ट्रक से टक्कर के बाद तीन की मौत, दो गंभीर घायल
भारतीय संस्कृति का अनुभव
जर्मनी से आए बारातियों ने मांडू के विशाल महलों का भ्रमण भी किया और भारतीय संस्कृति का अनुभव किया. विवाह से 15 दिन पहले ही जोशवा हिंदुस्तान आ गया था और भारतीय हिंदू रीति रिवाज और विवाह रस्मों रूचि लेते हुए उसे बारीकी से जाना. इस अनोखे विवाह समारोह के दौरान जर्मनी और भारत के प्रेम और सांस्कृतिक समागम का एक सुंदर झरोखा पेश किया.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पहुंचे बागेश्वर धाम, कैंसर हॉस्पिटल की रखी आधारशिला, कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा है