Geeta Mahotsav Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित दशहरा मैदान में सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव शुरू हुआ. 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम डॉ मोहन यादव ने किया. इस खास मौके पर सीएम ने कहा कि गीता से प्रेक्टिकल ज्ञान मिलता है. यह किताब हर बच्चे के पास होना चाहिए.
गीता महोत्सव का शुभारंभ
दशहरे मैदान पर आयोजित गीता महोत्सव के कार्यक्रम में सुबह करीब 9 बजे सीएम यादव मंच पर पहुंचे. उन्होंने पंडितो द्वारा किए गए गीता श्लोक का पाठ के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस दौरान संत रंगनाथाचार्य महाराज का स्वागत किया गया. इस मौके पर सीएम ने गीता और श्रीकृष्ण का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री कृष्ण और सुदामा ने एक साथ शिक्षा ग्रहण की...इससे पता चलता है कि आमिर गरीब का कोई भेद भाव नहीं था. ये विद्यार्धियों के लिए सबक है.
हर बस्ते में हो गीता
सीएम मोहन ने आगे कहा कि गीता एक पवित्र ग्रंथ है, जिसको हमने पाठ्यक्रम में महत्ता दी है. गीता वो किताब है जिससे प्रेक्टिकल ज्ञान मिलता है. यह हर बच्चे के बस्ते में होना चाहिए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संत, स्कूली बच्चे और बटुक शामिल हुए.
सीएम ने कहा दोपहर में भोपाल में गीता महोत्सव में शामिल होना है और शाम को इंदौर में गीता भवन की सौगात मिलेगी.
शाम को जय श्री कृष्ण नाट्य
तीन दिवसीय गीता महोत्सव के चलते सोमवार आज शाम दशहरा मैदान पर बॉलीवुड एक्टर पुनीत इस्सर के निर्देशन में जय श्री कृष्ण-गीता सार नृत्य-नाट्य होगा. मंगलवार शाम नई दिल्ली की कलाकार वैष्ण्वी शर्मा प्रस्तुति देगी और मोहित शेवानी के निर्देशन में कृष्णायन नाट्य का मंचन होगा. बुधवार शाम विश्ववंदनीय नाट्य के साथ सलाउद्दीन पाशा द्वारा गीता ऑन व्हील्स नाट्य का मंचन किया जाएगा. महोत्सव में माधव दर्शनम-लघु चित्र शैलियों में चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी.
गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं
वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि गीता जयंती आज से मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन जीने की कला सिखाती है. यह महोत्सव समाज में ज्ञान, कर्तव्य, अनुशासन और सकारात्मकता का वातावरण बनाने का माध्यम बनेगा.