Geeta Bhawan Jabalpur: मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जबलपुर (Jabalpur) के मुकुट में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है. भारतीय जीवन दर्शन, सनातन संस्कृति और नैतिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के ध्येय के साथ, नगर निगम जबलपुर (Nagar Nigam Jabalpur) द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में विकसित ‘गीता भवन (Gita Bhawan) वैचारिक अध्ययन केंद्र' का भव्य शुभारंभ आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के द्वारा किया जाएगा. जबलपुर के सांस्कृतिक राजधानी में रहने वाले नागरिकों को अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त गीता भवन की सौगात मुख्यमंत्री डॉं मोहन यादव देंगे.
केवल भवन नहीं, एक “वैचारिक अध्ययन“ का केन्द्र है गीता भवन
यह केंद्र मात्र एक भवन की संरचना नहीं, बल्कि एक जीवंत वैचारिक अध्ययन का केंद्र है. इसका मुख्य उद्देश्य धार्मिक, आध्यात्मिक और साहित्यिक चेतना के माध्यम से सामाजिक समरसता स्थापित करना है. इस गीता भवन से आधुनिकता और प्राचीन ज्ञान-विज्ञान के इस अनूठे संगम में नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलेगा.
Geeta Bhawan Jabalpur: गीता भवन जबलपुर
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है नगर निगम का गीता भवन
गीता भवन वैचारिक अध्ययन केंद्र को नगर निगम जबलपुर द्वारा उत्तम और उच्च मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है, जहाँ अध्ययन और विमर्श के लिए व्यापक सुविधाएँ उपलब्ध हैं जैसे :
सर्व सुविधायुक्त वाचनालय : नगर निगम द्वारा तैयार गीता भवन में एक साथ 30 बच्चों को पढ़ने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्वसुविधायुक्त वाचनालय विकसित किया गया है.
गीता भवन लायब्रेरी : गीता भवन में ई-लायब्रेरी भी पृथक से तैयार की गई है. इसमें 25 कम्प्यूटर लगाये गये हैं. ई-लायब्रेरी में भी लायसेंस प्राप्त कर पुस्तकें मंगवाई गई हैं ताकि पाठकों को प्रमाणित अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सके.
विचार मंथन कक्ष : गीता भवन वैचारिक अध्ययन केन्द्र में महत्वपूर्ण विषयों पर विद्वानों से ऑन लाइन संवाद के साथ बैठकर विचार विमर्श करने की भी सुविधा है.
रामायण कक्ष - गीता कक्ष : पाठकों के लिए अलग से रामायण कक्ष, गीता कक्ष, सर्वधर्म पुस्त कक्ष भी पृथक-पृथक बनाये गये हैं.
रजिस्ट्रेशन कक्ष : रजिस्ट्रेशन के लिए पृथक से रजिस्ट्रेशन कक्ष भी बनाया गया है.
हेल्प डेस्क : गीता भवन में व्यक्तियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.
5000 से अधिक धार्मिक, ऐतिहासि, साहित्यिक एवं सामाजिक पुस्ताकों का संग्रह : गीता भवन वैचारिक अध्ययन केन्द्र में धार्मिक, पौराणिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने वाली, साहित्यिक, प्रेरणादायी, जीवनियॉं, प्रतियोगी परीक्षाओं आदि की 5000 से ज्यादा पुस्तकें हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में उपलब्ध हैं.
900 व्यक्तियों की क्षमता का वातानुकूलित ऑडिटोरियम
इस गीता भवन में 900 व्यक्तियों की क्षमता वाला अत्याधुनिक सभागार, जो बड़े सम्मेलनों और संवादों का साक्षी बनेगा. यहॉं पर एक बड़ा मंच और बगल में सर्वसुविधायुक्त ग्रीन रूम और प्रसाधन केन्द्र की भी उत्तम सुविधाएं उपलब्ध हैं. गीता भवन में एक सुसज्जित कैफेटेरिया निर्मित किया गया है. जहां पर एक साथ एक समय में 100 से अधिक लोग बैठकर चाय, कॉफी का आनंद लेने के साथ-साथ कैफेटेरिया में संधारित पत्र-पत्रिकाएं और पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां
यह भी पढ़ें : Violent Clash: नए साल पर लड़ बैठे पति-पत्नी; हिंसक झड़प में पत्नी ने पति का गला काटा, पत्नी भी घायल
यह भी पढ़ें : Tehsildar Viral Video: तहसीलदार पर अभद्र टिप्पणी; पुलिस ने खुद लिया संज्ञान, सहायक समिति प्रबंधक गिरफ्तार