Flying Squirrel: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में अब उड़ने वाली गिलहरी दिखी है. एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर उड़ते हुए आईं फ्लाइंग गिलहरी की तस्वीरें बेहद रोमांचकारी हैं. उड़ते हुए फ्लाइंग गिलहरी कैमरे में कैद हुई है. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक फ्लाइंग गिलहरी का वीडियो जारी किया है.
ये भी पढ़ें-उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में दिखी जाइंट गिलहरी, पर्यटकों के कैमरे में कैद हुई Giant Squirrel
पर्यटकों को पेड़ों पर उछल-कूदते दिखी फ्लाइंग गिलहरी
गौरतलब है इन दिनों उदंती टाइनर रिजर्व में वन्यप्राणियों की गणना चल रहा हैं. नए साल में पर्यटक यहां घूमने आ रहे है, जहां पर्यटकों को रोजाना रोमांचकारी अनुभव हो रहा है. मंगलवार को जब पेड़ों से ग्लाइड करते हुए फ्लाइंग गिलहरी का दीदार हुआ तो.पर्यटकों नेफ्लाइंग गिलहरी को के कैमरे में कैद कर लिया.

पेड़ों के खोखलों या कठफोड़वे के पुराने बिलों में रहते हैं
गौरतलब है भारत में भी फ्लाइंग गिलहरी की प्रजातियां पश्चिमी घाट, उत्तर-पूर्व और कुछ शुष्क क्षेत्रों में पाई जाती है. सामान्यतया पर्णपाती और सदाबहार वनों, बागानों और मिश्रित जंगलों में रहने वाले फ्लाइंग गिलहरियां पेड़ों के खोखलों या कठफोड़वे के पुराने बिलों में घोंसला बनाते हैं.
ये भी पढ़ें-Special Report: धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ रही जीवनदायिनी नदी बेतवा, विदिशा के भविष्य के लिए बन रही खतरा
उप निदेशक ने फ्लाइंग गिलहरी का वीडियो जारी किया
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि टाइगर रिजर्व में पहले भी भारतीय विशाल गिलहरी था और फ्लाइंग गिलहरी नजर आने से पर्यटकों में उत्साह देखा गया. वरुण जैन ने फ्लाइंग गिलहरी का वीडियो जारी करते हुए कहा कि टाइग रिजर्व में चल रहे वन्यजीवों की गणना के दौरान फ्लाइंग गिलहरी को देखा गया.
ये भी पढ़ें-बहुमूल्य ‘शजर पत्थर' उगलती है एमपी की यह नदी, दुनिया की इकलौती नदी जहां मिलता है ये बेशकीमती रत्न