विज्ञापन

GRMC: ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में झगड़े के बाद 34 छात्रों पर लटकी निलंबन की तलवार, पेरेंट्स को भी बुलाया जाएगा

GRMC Medial Students: जीआरएमसी डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने झगड़ा करने वाले 26 मेडिकल छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालने के बाद अब इस मामले से जो भी नए छात्र जुड़े हैं उन पर भी कार्रवाई के लिए वार्डन को निर्देश दिए हैं. दोनों हॉस्टल के 8 नए मेडिकल छात्रों को भी इस झगड़े में शामिल होने का दोषी पाया गया है.

GRMC: ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में झगड़े के बाद 34 छात्रों पर लटकी निलंबन की तलवार, पेरेंट्स को भी बुलाया जाएगा

Gajra Raja Medical College of Gwalior: ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) के 2 हॉस्टलों में रहने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स के झगड़ने के मामले में अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. जीआरएमसी डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने झगड़ा करने वाले 26 मेडिकल छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालने के बाद अब इस मामले से जो भी नए छात्र जुड़े हैं उन पर भी कार्रवाई के लिए वार्डन को निर्देश दिए हैं. दोनों हॉस्टल के 8 नए मेडिकल छात्रों को भी इस झगड़े में शामिल होने का दोषी पाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों हॉस्टल के अब तक 34 छात्रों की रवानगी तय है. वहीं, रविवार को जिन 26 छात्रों को हॉस्टल से बाहर करना है, उनके कमरों को हॉस्टल के वार्डन ने सील कर दिया.

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग बंद हो चुकी है, लेकिन रैगिंग के बदला स्वरूप को ही इस लड़ाई का मुख्य कारण माना जा रहा है. दरअसल, यहां सीनियर की ख्वाहिश है जूनियर इनकी बात माने और उनके काम भी करें. लिहाजा, ज्यादा से ज्यादा जूनियर को अपने ग्रुप में शामिल करने के लिए कॉलेज के दो हॉस्टलों के सीनियर आमने-सामने आ गए. यह इसी का परिणाम है कि नए स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा अपनी तरफ कर अपना रुतबा दिखाने और वर्चस्व के लिए दोनों हॉस्टल के छात्र आपस में झगड़े थे. इतना ही नहीं इन छात्रों ने बिना वार्डन, चीफ वार्डन और डीन को बताए ही कंपू और झांसी रोड थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इससे कॉलेज प्रबंधन और खफा है. प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि ये छात्र बिना बताए एक दूसरे के खिलाफ थाने पहुंचे हैं. इसलिए पुलिस के प्रकरण में कॉलेज प्रबंधन छात्रों की कोई मदद नहीं करेगा.

छात्रों के माता पिता को बुलाया गया

अब जीआरएसमी डीन ने निर्देश जारी कर कहा है कि विवाद में दोनों हॉस्टल के शामिल 34 छात्रों को अपने अभिभावकों को बुलाना होगा. वहीं, इन सभी छात्रों की निलंबन की कार्रवाई करने के लिए अनुशासन समिति को निर्देश दिए हैं. साथ ही इन छात्रों के माता-पिता को बुलवाया जा रहा है.

सिर्फ परीक्षा में शामिल हो पाएंगे छात्र

बताया गया है कि जीआर मेडिकल कॉलेज के सरस्वती हॉस्टल और रविशंकर हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद हुआ था. इनमें से 26 छात्रों के रूम रविवार को सील हो गए हैं. वहीं, शेष 8 के रूम सील होना बाकी है. सोमवार को आपसी झगड़े में शामिल सभी 34 छात्रों की हॉस्टल से रवानगी हो जाएगी. शुक्रवार रात करीब 11 बजे दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट हुई थी. इन छात्रों को अब केवल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Video: पति के साथ गरबा कर रही 19 साल की युवती को आया हार्ट अटैक, मौत, 4 महीने पहले ही हुई थी शादी

कॉलेज कैंपस और हॉस्टल में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने एनडीटीवी से कहा कि छात्रों के बीच झगड़े बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इस झगड़े में शामिल छात्रों के हॉस्टल खाली कराने की कार्रवाई सोमवार से शुरू कर दी जाएगी. कॉलेज कैंपस और हॉस्टल में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. झगड़े में शामिल सभी 34 छात्रों से हॉस्टल खाली कराए ही जा रहे हैं. साथ ही उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी. इन छात्रों के माता-पिता को भी बुलवाया गया है, जो भी झगड़े में शामिल हैं, उन्हें दंड अवश्य मिलेगा, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. 

यह भी पढ़ें- अमित शाह के बाद अब नक्सलियों को विजय शर्मा की भी दो टूक, कहा- हथियार डाल दें, एक भी गोली नहीं चलेगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close