विज्ञापन

Gair Festival 2025: क्या है गेर? देश-विदेश से देखने आते हैं लोग, ऐसे हुई MP के इंदौर में इसकी शुरुआत

Indore Gair Festival 2025: मध्य प्रदेश के इंदौर की 'गेर' केवल देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में भी प्रसिद्ध है. रंगपंचमी (Rang Panchami 2025) पर निकलने वाली गेर में लाखों लोग एक साथ होली खेलते हैं और एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं.

Gair Festival 2025: क्या है गेर? देश-विदेश से देखने आते हैं लोग, ऐसे हुई MP के इंदौर में इसकी शुरुआत

Indore Ki Holi: चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. हालांकि मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रंग पंचमी को गेर कहा जाता है जो पूरे देश में मशहूर है. इस साल रंग पंचमी 19 मार्च को मनाई जाएगी. दरअसल, इंदौर में रंग पंचमी पर होने वाली इस गेर की शुरुआत दशकों पहले हुई थी. इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग डालते हैं और पूरा शहर एक साथ रंग खेलते हुए नजर आता है. 

क्या है गेर? 

इंदौर में गेर शब्द 'घेर' शब्द से निकलकर आया है. जिसका अर्थ है 'घेरना'. दरअसल, साढ़े सात दशक पहले साल 1945 में शहर के टोरी कॉर्नर पर होली खेलते समय लोगों को घेर कर रंग से भरी टंकी में डूबाने की घटना से 'गेर' पर्व अस्तित्व में आया. इसके बाद होली मनाने वाले हुरियारे सामूहिक रूप से एक दूसरे को रंगने के लिए शहर की सड़कों पर जुलूस निकालने लगे. यह पहल धीरे-धीरे परंपरा बन गई जो आज इंदौर की 'गेर' के भव्य रूप में नजर आती है.

इंदौर में लोग रंग पंचमी एक साथ मनाते आए हैं. यहां होलकर शासक राजवाड़ा परिसर में शहर की प्रजा के साथ होली का पर्व मानते थे.

इंदौर में गेर की शुरुआत कैसे हुई?

होलकर महाराज के शासन में 20 तोपों की सलामी के साथ गेर का आगाज होता था. इसके बाद होलकर महाराज प्रजा के साथ होली खेलते थे. कहा जाता है कि होली की तैयारी के लिए ढाले परिवार के यहां से होली की अग्नि आती थी, जिसे महाराज होलकर स्पर्श करते थे और फिर वो प्रज्वलित होती थी. इसके बाद होलकर रियासत का राष्ट्रगान होता था.

तोपों से होती थी फाग उत्सव की शुरुआत

होलकर आर्मी के प्लाटून के 20 घुड़सवार तोपों की सलामी देते थे. ये तोप 5 बार दागी जाती थी. जिससे पूरे शहर को ये मालूम हो जाता था कि होली का फाग उत्सव राजवाड़ा से 15 दिन के लिए शुरू हो चुका है.

वहीं चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी के दिन मुख्य समारोह राजवाड़ा में होता था. इस दौरान आम जनता पर खुशबूदार पानी का छिड़काव किया जाता था. बता दें कि रियासत के समय में यही गेर की शुरुआत हुई थी. हालांकि रिसायत का दौर खत्म होने के बाद ठीक उसी तरह से 1950 में गेर की शुरुआत हुई. दरअसल, टोरी कॉर्नर इंदौर का मशहूर इलाका था, जहां मिल श्रमिकों, श्रमिक नेताओं ने मिलकर इसकी शुरुआत की. 

लोगों को कढ़ाव में डालने की परंपरा

टोरी कॉर्नर पर रंगपंचमी के दिन सुबह से ही रंग से भरा कढ़ाव भरकर सड़क पर रख दिया जाता था, इसके बाद जो भी यहां गुजरता था उसे स्थानीय लोग घेरकर रंग से भरे कढ़ाव में डाल देते थे. फिर टोरी कार्नर से होली खेलते-खेलते लोग एकत्र होकर एक दूसरे पर रंग डालते हुए राजवाड़ा तक जाते थे. इसके बाद ये एक उत्सवी परंपरा बन गई. इस दिन पराए या गैर को रंग लगाकर अपना बना लेने की मान्यता है.

देखते ही देखते 'गेर' की ख्याति दुनिया भर में फैल गई और आज 'गेर' का त्योहार न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश-विदेश के कई हिस्सों से लोग यहां देखने पहुंचते हैं. 

ऐसे निकाली जाती हैं इंदौर की फाग यात्राएं

रंगपंचमी के दिन गुलाल और फाग यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग राजवाड़ा पहुंचते हैं. इस दौरान महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं. इस दिन सुबह से शहर के विभिन्न हिस्सों में फाग यात्राएं निकाली जाती है. इन फाग यात्रा में लोग पानी के विशाल टेंकर, रंग उड़ाने वाली तोप प्रेशर वाले रंगीन फव्वारे से गुलाल आसमान में उड़ाते हैं. 

इस दौरान डीजे की धुन पर लोग एक दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाते हैं. वहीं राजवाड़ा सुबह से ही सतरंगी रंग में डूब जाता है. यहां फाग यात्रा के दौरान आसमान में कई रंग नजर आने लगते हैं. इस दौरान यात्रा मार्ग में जो भी मिलता है, उसे लोग रंग लगाते हैं.

ये भी पढ़े: Rang Panchami 2025: MP में क्यों मनाई जाती है रंगपंचमी? जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close