विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 23, 2023

बिजली का दुश्मन गब्बर सिंह, शिवपुरी के 32 गांवों को कर रखा है परेशान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस के पास पहुंचे इस मामले में अब तक जो सामने आया है उसके मुताबिक बिजली विभाग ने शिकायत दर्ज कराई है कि पिछोर गांव के रहने वाले गब्बर सिंह गुर्जर ने कई बार बिजली लाइन को नुकसान पहुंचाया है. इससे 32 से ज्यादा गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है.

Read Time: 4 min
बिजली का दुश्मन गब्बर सिंह, शिवपुरी के 32 गांवों को कर रखा है परेशान, पुलिस ने दर्ज किया मामला
गब्बर सिंह से परेशान शिवपुरी के किसान

MP Shivpuri News : शिवपुरी (Shivpuri) जिले की कोलारस तहसील के तहत आने वाले गांव से आए किसान सोमवार को बिजली विभाग (Electricity Department) के दफ्तर के सामने हंगामा करते हुए नजर आए. नाराज किसानों (Farmers in MP) का कहना था कि उन्हें फसल बोने के वक्त 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है जिस वजह से उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है. वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गांव वालों से रंजिशन एक आरोपी गब्बर सिंह गुर्जर लगातार बिजली लाइनों और बिजली सब स्टेशन को नुकसान पहुंचा रहा है और जानबूझकर बिजली सप्लाई (Power Supply) बाधित कर रहा है.

कोलारस अनु विभाग के मुख्यालय पर यह हंगामा देर तक चलता रहा. बिजली विभाग के अधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए जल्द उनकी समस्या का निराकरण करने की बात कही. तब जाकर कहीं किसान अपने-अपने घर लौटे. मामला सोमवार दोपहर का है जब एक साथ गांव से आए किसान बिजली समस्या को लेकर कोलारस मुख्यालय पर मौजूद बिजली दफ्तर का घेराव करने पहुंचे थे. नाराज गांव वालों का कहना था कि उन्हें बिजली नहीं मिल रही है इसलिए वे परेशान हैं. किसानों ने कहा कि फसल बोने का वक्त है और ऐसे में अगर बिजली ना मिले तो हम किसान भला क्या करेंगे?

यह भी पढ़ें : MP Election: क्या बीजेपी पिछोर से लड़ाएगी ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव ! क्यों हो रही है ये चर्चा?

गब्बर सिंह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गांव में आपसी रंजिश के चलते पिछोर गांव के रहने वाले किसी शख्स की तरफ से जानबूझकर बिजली सप्लाई बाधित की जा रही है. लिहाजा यह मामला कोलारस थाने पहुंचा और मामले की पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस के पास पहुंचे इस मामले में अब तक जो सामने आया है उसके मुताबिक बिजली विभाग ने शिकायत दर्ज कराई है कि पिछोर गांव के रहने वाले गब्बर सिंह गुर्जर ने कई बार बिजली लाइन को नुकसान पहुंचाया है. इससे 32 से ज्यादा गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है और वह लगातार इस तरह की हरकतें कर रहा है. 

यह भी पढ़ें : MP Elections 2023: कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अनोखा विरोध...रातों-रात खुद के विधानसभा में लगे पोस्टर

शराब के नशे में किया हंगामा

बिजली विभाग के अधिकारी सुमित झा ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर की रात 33/11 के राई सब स्टेशन पर शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए इस बिजली सब स्टेशन को नुकसान पहुंचाया गया था जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो रही है. पुलिस ने आरोपी गब्बर सिंह गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी गब्बर सिंह गुर्जर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close