​​​​​​​लॉकडाउन में शुरू की थी तैयारी, पहले बनीं GST इंस्पेक्टर, MPPSC में मिली 12वीं रैंक, किसान की बेटी मोना अब डिप्टी कलेक्टर

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC 2023 के परिणाम में अशोकनगर की मोना दांगी ने 12वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त किया है. किसान परिवार से आने वाली मोना ने लॉकडाउन में तैयारी शुरू की थी. पहले ही प्रयास में उन्होंने GST इंस्पेक्टर के रूप में चयन पाया था और वर्तमान में इंदौर में कार्यरत थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
From GST Inspector to Deputy Collector Farmer’s Daughter Mona Dangi: मोना दांगी ने 12वीं रैंक हासिल की.

MPPSC Topper Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के छोटे से गांव इकोदिया की किसान परिवार की बेटी मोना दांगी ने कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी सफलता हासिल की है.MPPSC 2023  के परिणाम में उन्होंने 12वां स्थान प्राप्त किया है. वे अब डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं. मोना पहले से ही इंदौर में GST इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. नौकरी पर रहते हुए उन्होंने यह सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें: मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी

लॉकडाउन से शुरू हुई सफलता की कहानी

दरअसल, मोना दांगी ने अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी लॉकडाउन के दौरान शुरू की थी. उस समय उन्होंने तय किया कि वे प्रशासनिक सेवा में जाएंगी. 2022 की परीक्षा में उनका चयन वाणिज्य कर निरीक्षक (GST Inspector) के रूप में हुआ था. वर्तमान में वे इंदौर में अपनी सेवाएं दे रही थीं.

किसान की बेटी हैं मोना

अशोकनगर जिले के मुंगावली ब्लॉक के छोटे से गांव इकोदिया की रहने वाली मोना दांगी एक लघु किसान की बेटी हैं. उनके पिता ने सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी. यही समर्पण आज पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन गया है. मोना ने अपनी स्कूली शिक्षा शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल मुंगावली से की. इसके बाद उन्होंने इंदौर से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान लगातार अनुशासन और आत्मविश्वास बनाए रखना ही उनकी सफलता का राज रहा.

परिवार और क्षेत्र को किया गौरवान्वित

मोना दांगी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे अशोकनगर जिले का नाम रोशन कर दिया है. उनके पिता ने कहा कि मोना की मेहनत और समर्पण से यह साबित हुआ है कि गांव की बेटियां भी बड़ी से बड़ी ऊंचाई हासिल कर सकती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

Kaal Bhairav Jayanti 2025: 11 या 12 कब है भैरव अष्टमी, जानिए काल भैरव जयंती की सही तिथि, मुहूर्त और पूजा-विधि

पान खाने के लिए रुके किसान को लगा लाखों का चूना, घर पहुंचकर कर बाइक की डिक्की खोली तो उड़ गए होश

Advertisement