शिवपुरी के सरकारी हॉस्टल में खाने बैठे थे छात्र, तभी थाली से निकला मेंढक का बच्चा... छात्रों ने लगाया आरोप

Shivpuri News in Hindi: शिवपुरी जिले में एक छात्रावास में बच्चों की खाने की थाली में से मेंढक का बच्चा निकला. इसके बाद छात्रों ने प्रबंधन पर घटिया खाना देने का आरोप लगाया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवपुरी के सरकारी हॉस्टल के खाने में निकला मेंढक का बच्चा

Frog in Food: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले की कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले सरकारी हॉस्टल के छात्रों ने खाने को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि खाने की क्वालिटी लगातार खराब हो रही है. हद तो तब हो गई, जब कीड़े-मकोड़े खाने में नजर आते हैं. छात्रों ने तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि शनिवार को परोसे गए खाने में मेंढक का बच्चा सब्जी में निकला है.

छात्रों ने लगाया ये आरोप

खाने को लेकर शिकायत कर रहे नाराज छात्रों ने कहा कि हॉस्टल का वार्डन धमकी देता है कि अगर शिकायत की तो खाना पीना बंद कर देगा. मामले को लेकर एसडीएम कोलारस ने जांच करवाने की बात करते हुए खान की क्वालिटी का सैंपल लिया है. कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले जगतपुरा सरकारी हॉस्टल में इन दिनों छात्र बेहद परेशानी का सामना करने के लिए मजबूर है.

क्या बोले विभाग के अधिकारी?

इस संबंध में आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आरके सिंह से बात की गई. उन्होंने वीडियो सामने आने की बात कही और कहा कि गंभीर मामला है. वार्डन को नोटिस जारी किया जा रहा है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- भारी बारिश के बीच ग्रामीणों की लापरवाही भरी तस्वीर आई सामने, चेतावनी के बावजूद पुल पार कर रहे लोग

Advertisement

एसडीएम ने भी कहीं जांच करवाने की बात

पूरे मामले को लेकर एसडीएम ने कहा कि हमारे संज्ञान में वीडियो के जरिए छात्रों की बात सामने आई है. हमने लगातार इस मामले पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. खाने की क्वालिटी बेहतर हो और सरकारी नीति के अनुसार छात्रों को बेहतर जीवन छात्रावास में दिया जाए, इस तरह का ख्याल रखना जरूरी है.

ये भी पढ़ें :- Railway Accident: रेलवे यार्ड में काम करते - करते हाई टेंशन तार की चपेट में आया कर्मी, इलाज जारी

Advertisement

Topics mentioned in this article