भारत में Starlink लिंक आने से पहले जालसाज एक्टिव, एलन मस्क की कंपनी में निवेश के नाम पर 300 लोगों से हुआ खेला

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से है, जहां जालसाजों ने स्टारलिंक के नाम पर सैकड़ों लोगों को शिकार बनाया और पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) के नाम पर भी धोखाधड़ी करने से जालसाज नहीं चूके हैं. यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से सामने आया है. जालसाजों ने एलन मस्क की कंपनी के नाम पर ठगी की है. एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक (StarLink) के नाम पर सैकड़ों लोगों को शिकार बनाया गया है.

जालसाजों ने लोगों को पैसा दोगुना करने का नाम पर ठगी की है. ठगों का शिकार होने वालों में 300 से ज्यादा लोग हैं. पीड़ितों को स्टार लिंक नाम की फाइनेंशियल कंपनी बनाकर ठगा गया है. पीड़ितों की शिकायत पर साइबर सेल पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जालसाजों की तलाश में जुट गई है. 

लिंक के जरिए लोगों को जोड़ते थे आरोपी

आरोपी लिंक के जरिए लोगों को जोड़ने का काम करते थे. शुरुआत में जालसाजों ने कम पैसों को दोगना वापस लौटाकर भरोसा जीत लिया. उसके बाद जब पीड़ितों को आरोपियों पर भरोसा हो गया तो निवेश के लिए मोटी रकम मांग ली. जब अच्छी-खासी रकम इकट्ठी हो गई तो जालसाज की कंपनी सर्वर बंद कर रफूचक्कर हो गई.

जब पीड़ितों का आरोपियों से कोई संपर्क नहीं हुआ तो उन्हें ठगी का अहसास हो गया. फिर उन्होंने साइबर सेल से शिकायत की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- इंदौर में गलियों के नाम बदलने पर हड़कंप, पार्षद ने लगाए अवैध साइन बोर्ड; फिर महापौर ने लिया ये फैसला

Topics mentioned in this article