Fraud News: खुद को अधिकारी बताकर किया 4.66 करोड़ की ठगी, EOW की FIR के बाद गायब हुआ आरोपी

Madhya Pradesh news: आरोपी स्पर्श उर्फ अंकुर अग्रवाल ने खुद को मेडिकल कॉलेज का अधिकारी बताकर सिवनी के दो व्यापारियों सुयश अग्रवाल और रामकुमार सोहने से मेडिकल कॉलेज परिसर में दुकान नीलामी और मेस में सप्लाई दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 4.66 करोड़ रुपये वसूल लिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fraud in Seoni: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले के मेडिकल कॉलेज (Medical College) से जुड़ा एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज की मेस और दुकान दिलाने के नाम पर 4 करोड़ 66 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप सामने आया है. इस मामले में स्पर्श उर्फ अंकुर अग्रवाल, जो मेडिकल कॉलेज की मेस का संचालन करता था, को आरोपी बनाया गया है.

मामले का खुलासा व्यापारी सुरेश अग्रवाल ने किया. उन्होंने बताया कि आरोपी स्पर्श उर्फ अंकुर अग्रवाल ने खुद को मेडिकल कॉलेज का अधिकारी बताकर सिवनी के दो व्यापारियों सुयश अग्रवाल और रामकुमार सोहने से मेडिकल कॉलेज परिसर में दुकान नीलामी और मेस में सप्लाई दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 4.66 करोड़ रुपये वसूल लिए.

EOW जांच में खुली पोल

कई महीनों तक दुकान नीलामी और मेस सप्लाई का काम शुरू नहीं होने पर व्यापारियों को शक हुआ. इसके बाद उन्होंने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में शिकायत दर्ज कराई. जांच में सामने आया कि स्पर्श उर्फ अंकुर अग्रवाल मेडिकल कॉलेज का कोई अधिकारी नहीं, बल्कि केवल मेस संचालक है. जांच के बाद EOW ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में FIR दर्ज की.

FIR के बाद आरोपी हुआ गायब

EOW की ओर से FIR दर्ज किए जाने के लगभग एक माह बाद आरोपी स्पर्श उर्फ अंकुर अग्रवाल अचानक लापता हो गया. इसके बाद उसके परिजनों ने कोतवाली थाना सिवनी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से घर नहीं लौटा है. इसके बाद परिजनों की ओर से उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Indore Death Toll  इंदौर में नहीं रुक रहा जहरीले पानी का कहर, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष की मौत से फिर गरमाया मुद्दा

4.66 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शहर में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह वास्तव में गुमशुदगी है, या फिर कानूनी कार्रवाई से बचने की कोशिश. फिलहाल, कोतवाली पुलिस गुमशुदगी की जांच कर रही है. वहीं, EOW आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  77 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस बल का बढ़ेगा गौरव, एमपी पुलिस के 21 अफसर पदकों से होंगे सम्मानित

Topics mentioned in this article