President's Medal Award to MP Police: 77वें गणतंत्र दिवस (77 Republic Day) के अवसर पर केंद्र सरकार ने पुलिस, फायर, होमगार्ड और अन्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पदकों की रविवार को घोषणा की. इस वर्ष यह घोषणा मध्य प्रदेश लिए खास उपलब्धि लेकर आई है. जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक मध्य प्रदेश के कुल 21 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.
मध्य प्रदेश पुलिस के लिए यह गणतंत्र दिवस बेहद खास होने वाला है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के 21 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुरस्कार व अपनी निष्ठावान साहसी और अनुकरणीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा पदक सम्मान से सम्मानित किए जाएंगे.

एमपी के इन 4 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक
मध्य प्रदेश के जिन चार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को President's Medal for Distinguished Service से सम्मानित किया जाएगा. उनमें निम्नलिकित नाम शामिल हैं.
- संतोष कुमार सिंह – पुलिस कमिश्नर, इंदौर
- मिथिलेश कुमार शुक्ला – आईजी, नर्मदापुरम
- अवधेश कुमार गोस्वामी – अतिरिक्त पुलिस आयुक्त
- शिव कुमार पटेल – निरीक्षक
इन अधिकारियों को लंबे समय तक उत्कृष्ट नेतृत्व, प्रशासनिक क्षमता और सेवा समर्पण के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है.
एमपी के 17 अधिकारी-कर्मचारी सराहनीय सेवा पदक से होंगे सम्मानित
इसके अलावा मध्य प्रदेश पुलिस के 17 अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न रैंकों पर रहते हुए उत्कृष्ट और ईमानदार सेवा के लिए Medal for Meritorious Service से सम्मानित होंगे. इनमें आईजी, एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल स्तर के अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन अनुशासन और समर्पण के साथ किया.
यह भी पढ़ें- Padma Shri Award: पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा, छत्तीसगढ़ के इन 3 हस्तियों को मिलेगा सम्मान
राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा पदक न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि हैं, बल्कि पूरे पुलिस बल के मनोबल को ऊंचा करने वाले सम्मान भी माना जाता है. दरअसल, इन सम्मानों से यह संदेश जाता है कि ईमानदारी, साहस और सेवा भावना को देश सर्वोच्च स्तर पर पहचान देता है. 77वें गणतंत्र दिवस पर यह सम्मान मध्य प्रदेश पुलिस के लिए प्रेरणा और गौरव का प्रतीक बनकर सामने आया है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस का जलवा, 11 जांबाजों को मिलेगा राष्ट्रपति व सराहनीय सेवा पदक, यहां देखिए पूरी लिस्ट