नकली सोने की चेन बेचकर बनाया शिकार, Indian Cafe House के मैनेजर से 5 लाख की ठगी

Ujjain Scam Case: उज्जैन में एक बार फिर ठगी का खुलासा हुआ है. आरोपियों ने आईसीएच के मैनेजर को शिकार बनाया और नकली सोने की चेन बेचकर उन्हें पांच लाख रुपये का चुना लगा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उज्जैन में नकली सोने के चेन के बदले में ठग लिए पांच लाख रुपये

Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में दो शातिर ठगों का खुलासा हुआ है. इंडियन कैफे हाउस (ICH) के मैनेजर को इन्होंने अपना शिकार बना लिया. बदमाश खुदाई में मिली सोने की जंजीर बेचने के बहाने नकली चेन थमाकर पांच लाख रुपए उड़ा ले गए. करीब ढाई माह पहले हुई घटना शनिवार को केस दर्ज होने पर सामने आई. मामला में पुलिस अब सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश रही हैं.

क्या है मैनेजर से ठगी का पूरा मामला?

पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित आईसीएच में बाल मुरली कृष्णा पीवी निवासी मैनेजर है. 16 मई को दो युवकों ने मामूली दाम में सोने की बड़ी जंजीर बेचने का झांसा देकर उन्हें फांसा ओर नकली चेन देकर पांच लाख रुपये ठग कर फरार हो गए. मामले में मुरली उनके दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर खुद रूपये वापस लेने का प्रयास करते रहे. युवकों के नहीं मिलने पर उन्होंने शुक्रवार रात माधवनगर थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाने के साथ युवकों के उनसे मिलने के दौरान का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश रही हैं.

Advertisement

ऐसे फांसा जाल में

ठगों के शिकार मुरली ने बताया कि 5 मई को रेस्टोरेंट में उनके  पास दो युवक पास पहुंचे. एक ने अपना नाम मनीष व दूसरे ने वेणु निवासी झांसी यूपी बताया. कहा कि कोटा में पुराना मकान तोड़ने के दौरान सोने का घड़ा मिला, जिसमें सोने की जंजीर मिली. उन्होंने पैसे की जरूरत बताते हुए विश्वास दिलाने के लिए सोने का टुकड़ा भी दिया. चेक करवाने पर असली सोना देख मुरली ने पांच लाख रुपये में चेन का सौदा कर 10 दिन में पैसे का इंतजाम किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पूरे परिवार की आत्महत्या के मामले में हुआ खुलासा, इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम

ढाई महीने तक करते रहे इंतजार

चेन देने के बाद दोनों शातिर चले गए. अगले दिन याने 17 मई को मुरली ने चेन चेक करवाई तो वह नकली निकली. इस पर मुरली कथित मनीष व वेणु को उनके द्वारा दिए मोबाइल पर काल करते रहे, लेकिन वह बंद आता रहा. बावजूद मुरली उम्मीद कर रहे थे कि दोनों वापस आकर पैसे लौटा देंगे. लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे तो केस दर्ज करवा दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- देखता रहा 11 साल का मासूम, उसकी आंखों के सामने पिता ने मां की कर दी हत्या, जानें - पूरा मामला

Topics mentioned in this article