Sagar Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले में एक बहुत दर्दनाक हादसा हो गया. शुक्रवार की शाम सानौधा थाना क्षेत्र के रिछावर गांव के पास बेबस नदी (Bebas River) में नहाते समय चार युवक डूब गए. सूचना मिलते ही पुलिस, ग्रामीण और एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी. प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी युवक पिकनिक मनाने के लिए रिछावर घाट पहुंचे थे. तभी, नहाते समय एक युवक अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए तीन अन्य साथी भी पानी में उतरे, लेकिन सभी गहरे पानी में समा गए.
विधायक भी पहुंचे घटना स्थल पर
मृतकों की पहचान सनी अहिरवार, राज अहिरवार, सुमित अहिरवार और निखिल अहिरवार के रूप में हुई है. चार में से तीन युवक सागर के खुशीपुरा के रहने वाले और एक रिछावर गांव का निवासी है. घटना की जानकारी लगते ही नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें :- साली को घर बुलाया, गैंगरेप किया, पति ने विरोध किया तो मार डाला...7 महीने बाद यूं हुआ खुलासा
शवों की तलाश जारी
घटना के बाद सानौधा थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने सर्चिंग शुरू की, जबकि एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर तलाश में जुटी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि डूबे युवकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बेबस नदी के इस घाट पर पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं.
ये भी पढ़ें :- School Fight: स्कूल में झगड़ा... ICU में छात्र... 10वीं के तीन छात्रों ने 11वीं के छात्र पर किए कई हमले