विज्ञापन

जाते-जाते पूर्व सीएस वीरा राणा ने जारी किया आखिरी आदेश, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को मिला नया चेयरमैन

MP Madhyamik Siksha Mandal: माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के पास था, लेकिन जाते-जाते उन्होंने अपने आखिरी हस्ताक्षर से माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष के नियुक्ति के आदेश जारी किए. इसके साथ ही सोमवार को वीरा राणा छह महीने के एक्सटेंशन के बाद रिटायर हो गईं.

जाते-जाते पूर्व सीएस वीरा राणा ने जारी किया आखिरी आदेश, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को मिला नया चेयरमैन
आईएएस स्मिता प्रसाद (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव कल रिटायर हो गईं. रिटायरमेंट के आखिरी दिन यानी 30 सितंबर के जारी अपने आखिरी आदेश में पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा ने 1992 बैच के आईएएस ऑफिसर स्मिता प्रसाद को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का नया अध्यक्ष की नियुक्ति किया. इस आदेश पर हस्ताक्षर के बाद वीरा राणा रिटायर हो गईं. 

माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के पास था, लेकिन जाते-जाते उन्होंने अपने आखिरी हस्ताक्षर से माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष के नियुक्ति के आदेश जारी किए. इसके साथ ही सोमवार को वीरा राणा छह महीने के एक्सटेंशन के बाद रिटायर हो गईं.
रिटायर होने से पहल पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा ने जारी किया आखिरी आदेश

रिटायर होने से पहल पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा ने जारी किया आखिरी आदेश

1992 बैच की IAS है नई माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष स्मिता प्रसाद

गौरतलब है मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष बनाई गईं स्मिता प्रासद 1992 बैच की आईएएस अधिकारी है. इससे पहले स्मित प्रसाद खेल एवं युवा कल्याण विभाग की एससीएस थी. हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष नियुक्ति होने के बाद भी उनके पास खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. 

आज मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे अनुराग जैन

इससे पहले, सोमवार देर रात मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव के रूप में 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन के नियुक्ति को लेकर सामान्य विभाग के ओर से आदेश जारी किए गए. इससे पहले, उन्हें केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर में वापसी के आदेश जारी कर दिए. अनुराग जैन मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे.

अनुराग जैन ने एमपी में इस एक्ट को लागू करने में निभाई थी मुख्य भूमिका

पब्लिक सर्विसेस डिलीवरी गारंटी एक्ट एमपी में लागू करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुराग जैन वर्तमान में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यरत थे. नवनियुक्त मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी इससे पहले विभिन्न संस्थाओं के हेड रह चुके हैं.

सोमवार देर रात प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव के रूप में अनुराग जैन के नियुक्ति को लेकर सामान्य विभाग ने आदेश जारी किए. इससे पहले, उन्हें केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर में वापसी के आदेश जारी कर दिए. आज सुबह अनुराग जैन मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे.

मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव बने वरिष्ठ आईएस अधिकारी अनुराग जैन

प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव नियुक्त किए गए सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन ई-गवर्नेस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और भारत सरकार द्वारा वेब रत्न उत्कृष्टता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण (राज्य सरकार) और नैसकॉम IT उपयोगकर्ता पुरस्कार जीत चुके हैं. गत सोमवार को अनुराग जैन के नाम पर सीएम मोहन यादव ने सहमति दे दी थी.

ये भी पढ़ें-अनुराग जैन बने प्रदेश के नए मुख्य सचिव, पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान में निभाई थी अहम भूमिका, जानें पूरी प्रोफाइल ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'अब आसान नहीं है काला कोट पहनना', सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद MP में ये नियम लागू
जाते-जाते पूर्व सीएस वीरा राणा ने जारी किया आखिरी आदेश, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को मिला नया चेयरमैन
Rule Change From 1 October 2024 LPG Price Hike Bank Holidays RAI
Next Article
दशहरा-दिवाली से पहले आमलोगों को झटका! बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, आज से बदलेंगे ये नियम
Close