विज्ञापन

अशोकनगर समेत इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, सिंधिया ने कलेक्टर के साथ की वर्चुअल बैठक, दिए सख्त निर्देश

Madhya Pradesh Flood: गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कलेक्टर-जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी के निर्देश दिए.

अशोकनगर समेत इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, सिंधिया ने कलेक्टर के साथ की वर्चुअल बैठक, दिए सख्त निर्देश

Ashoknagar Flood: अशोकनगर जिले में भीषण बारिश का दौर जारी है. नदी नाले उफान पर है. नदी-नालों की पानी सड़कों तक पहुंच गई है और सड़क के ऊपर से बह रही है, जिसके चलते नेशनल हाईवे 72 घंटों से बन्द है. वहीं जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं. वहीं सूचना के एसडीआरएफ द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर के साथ की बैठक

इधर, भारी बारिश से अशोकनगर सागर मार्ग बंद है. फसलें भी बर्बाद हो रही है. इस बीच बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सांसद और केंद्रीय संचार व उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर आदित्य सिंह और विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया. 

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

बैठक के दौरान सिंधिया ने निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा, भोजन, शुद्ध पेयजल और चिकित्सा सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं. आवश्यकता होने पर नाव, हेलीकॉप्टर और अन्य संसाधनों का तुरंत उपयोग किया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि राहत व बचाव कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई या देरी स्वीकार नहीं होगी. सभी संबंधित विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए, ताकि कोई भी परिवार राहत से वंचित न रह जाए.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि वो केंद्रीय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के निरंतर संपर्क में हैं. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी स्थितियों की नियमित जानकारी साझा की जा रही है. आवश्यकता के अनुसार, अतिरिक्त सहायता के लिए समन्वय लगातार जारी है. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर राहत कार्य में जुटी हुई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिलों के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वो पूर्ण सक्षमता और संवेदनशीलता के साथ राहत कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वो स्वयं 24 घंटे सभी से संपर्क में हैं और स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं. हर आवश्यक प्रयास व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वो जरूरतमंदों के बीच तत्परता से मौजूद रहें और हर संभव सहायता सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को नहीं मिलेंगे 3000 रुपये? विधानसभा में मंत्री ने दिया चौंकाने वाला जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close