Flood Rescue: दो दिन के ऑपरेशन में बचाई 500 जिंदगियां, Army जवानों को लोगों ने दी शानदार विदाई

MP Flood Rescue: शिवपुरी जिले में आई बाढ़ से लोगों का रेस्क्यू करने के लिए यूपी के झांसी से भारतीय सेना के जवान आए थे. उन्होंने दो दिन के खास ऑपरेशन के दौरान 500 लोगों की जान बचाई और 30 मासूम बच्चों का भी रेस्क्यू किया. इसके बाद उन्हें लोगों ने खास विदाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवपुरी में बाढ़ के दौरान भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू

Shivpuri News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले में आए बाढ़ के हालात इतने ज्यादा खराब हो गए कि सेना को बुलाना पड़ गया और सेना ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चला कर करीब 500 लोगों की जान बचाई. सेना की यह खास बटालियन शिवपुरी जिले से लगे हुए उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से बुलाई गई थी, जिसे लीड कर रहे थे मेजर विनय गांगुली. सेना के सफल ऑपरेशन और बिना किसी कैजुअल्टी के लोगों की जिंदगी बचाने पर इलाके में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सेना के जवानों का सम्मान करते हुए उन्हें रुखसत किया.

बच्चों को भी किया सुरक्षित रेस्क्यू

शिवपुरी में बने बाढ़ जैसे हालातों को नियंत्रित करने के लिए सेना के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उफनाती हुई सिंध नदी में करीब 5 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 30 फंसे हुए मासूम बच्चों को भी निकाला, जो मंगलवार की सुबह 7:00 बजे स्कूल के लिए तो रवाना हुए, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद घर नहीं पहुंच सके. इन बच्चों ने भी भारतीय जवानों का उत्साह वर्धन करते हुए इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए.

Advertisement

हर जवान को पहनाई माला

भारतीय सैनिकों के शौर्य पर स्थानीय लोगों ने प्रत्येक जवान को सेल्यूट किया और उनके इस शौर्य के लिए उनको माला और शॉल पहनाकर सम्मान के साथ विदा किया और सेना से अपेक्षा की के वह हमेशा देश के नागरिकों के लिए इसी तरह तत्पर तैयार रहेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान, शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का खिताब

भारतीय जवान भी हुए भावुक

स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना को प्यार दुलार और सम्मान के साथ जब रुखसत करने के लिए कार्यक्रम रखा, तो अपना सम्मान देखकर सेना के जवान भावुक हो गए और उन्होंने इलाके के लोगों को भरोसा दिया कि वह हमेशा उनके लिए तत्पर और तैयार रहेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bundelkhand Medical College: 16 साल बाद भी ब्लड बैंक शुरू नहीं, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

Topics mentioned in this article