नर्मदापुरम के एक गांव में पांच युवक नदीं में डूबे, दो के मिले शव, तलाश जारी

नदी में तैरते हुए ये पांचो एक गहरी जगह जा पहुंच गए जहां अचानक सभी लापता हो गए. काफी देर तक जब इनमें से कोई वापस नहीं आया तो इनके साथी ने गांव जाकर पूरी घटना बताई.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पांच युवकों में से दो के शवों को निकाला जा सका, रात ज्यादा होने के चलते जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया है, दिन के उजाले में फिर तलाश की जायेगी.
नर्मदापुरम:

नर्मदापुरम से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. नर्मदापुरम के बनखेड़ी विकास खंड के डूमर गांव के पांच युवक, गांव की दूधी नदी में डूब गए, जिनमें से दो लोगों के शव मिल गए हैं बाकी तीन लोगों की तलाश अभी भी जारी है. दरअसल, डूमर गांव के छह युवक, दूधी नदी में नहाने गए थे. जिनमें से पांच युवक नदी में नहाने के लिए कूद गए लेकिन इनका एक साथी नदी में नही कूदा.

पांचों अचानक लापता हो गए

नदी में तैरते हुए ये पांचो एक गहरी जगह पहुंच गए, जहां से अचानक सभी युवक लापता हो गए. काफी देर तक जब इनमें से कोई वापस नहीं आया तो उस साथी ने गांव जाकर पूरी घटना बताई. गांव में बच्चों के डूबने की खबर से सनसनी फैल गई, आनन फानन में बनखेड़ी पुलिस को डूबने की सूचना दी गई. 

ग्रामीणों ओर स्थानीय पुलिस की मदद से काफी देर तलाश करने पर भी जब युवकों का पता नहीं चला तब जिले की रेस्क्यू टीम बुलाई गई. रेस्क्यू टीम ने नदी से दो शवों को निकाला.

नदी में पांच युवकों के डूबने की सूचना पर पुलिस- प्रशासन, जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे

रेस्क्यू टीम ने दो डेड बॉडी निकाली

इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी और कलेक्टर घटना स्थल पर पहुंच गए साथ ही स्थानीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी भी मौके पर पहुंच गए. दोपहर से लेकर देर रात करीब 10:00 बजे तक जिला प्रशासन एवं बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा रहा, काफी मशक्कत के बाद पांच युवकों में से दो के शवों को निकाला जा सका, रात ज्यादा होने के चलते जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया, दिन के उजाले में फिर तलाश की जायेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रतलाम : बारिश कराने के लिए अनोखा टोटका, गधे पर उल्टा बैठकर पूरा गांव घूमा सरपंच

Topics mentioned in this article