Vande Bharat Sleeper Train from Jabalpur: भारत में रेल यात्रियों की सुविधा को एक लेवल और बढ़ाने के लिए रेलवे ने साल 2018 में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सेवाएं शुरू की. इस ट्रेन ने लोगों को आराम, सुविधा के साथ एक नया और खास अनुभव भी प्रदान किया है. अब इसके स्लीपर वर्जन के लिए रेलवे अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल (Kota Division) में नई डिजाइन वाली वंदे भारत स्लीपर रैक (Vande Bharat Sleeper Rakes) का स्पीड ट्रायल जारी है. रेलवे की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने अपने कई ट्रायलों में 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पकड़ी है. ट्रायल का ये सिलसिला जनवरी महीने के अंत तक जारी रहेगा. उसके बाद, फरवरी से देश भर के रेल यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए इसकी सेवा शुरू कर दी जाएगी.
एमपी में पहला वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
मंडल में आरडीएसओ टीम परिचालन विभाग के सहयोग से 31 दिसंबर से वंदे भारत स्लीपर रैक का ट्रायल कर रही है. इस वंदे भारत स्लीपर रैक का भारतीय रेल में पहला हाई स्पीड ट्रायल कोटा मंडल में किया जा रहा है. इस स्लीपर रैक के सफल ट्रायल के पश्चात विभिन्न रेलमार्गों पर लंबी दूरी के रेल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा.
स्पीड ट्रायल क्यों जरूरी
बताया गया कि यह ट्रायल वंदे भारत स्लीपर रैक के कई जरूरी तकनीकी मानकों के विश्लेषण के लिए जरूरी है. इसमें मुख्य रूप से कपलर फोर्स, एयर सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, घुमाव ट्रैक पर गति, आदि का परीक्षण शामिल है. वंदे भारत स्लीपर रैक का 6 जनवरी को नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड पर सूखे एवं गीले ट्रैक की अवस्था में कई बार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गति परीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें :- Nitin Gadkari in MP: केंद्रीय सड़क मंत्री ने लॉन्च किया देश का पहला हाइड्रोजन-सीएनजी व्हीकल, गडकरी ने कहा-देश का किसान ईंधन दाता...
जनवरी के अंत तक चलेगा ट्रायल
इसमें विशेष रूप से आपातकालीन ब्रेकिंग, दूरी एवं कपलर फोर्स से संबंधित आंकड़ों को विश्लेषण के लिए संरक्षित किया गया. इस वंदे भारत स्लीपर कोच की रैक में कुल 16 कोच हैं. इसका ट्रायल पूरे जनवरी माह तक आरडीएसओ टीम करेगी. यह ट्रायल आरडीएसओ के संयुक्त निदेशक (परीक्षण) के निर्देशन में किया गया, जिसमें कोटा मंडल के यातायात निरीक्षक एवं लोको निरीक्षक ने आरडीएसओ लखनऊ टीम के साथ समन्वय किया.
ये भी पढ़ें :- Maha Kumbh Special Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्रयागराज और नैनी जंक्शन के लिए MP से चलेंगी 40 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट