पहले टेलीग्राम ग्रुप कराया ज्वाइन, फिर टास्क देकर कर ली 11 लाख रुपयों से ज्यादा की ठगी...

फरियादी ने पुलिस को बताया, 'उस टेलीग्राम ग्रुप के द्वारा मुझे टास्क के संबंध में समझाया गया और मेरे खाता संबंधी जानकारी ली गई. इसके बाद पैसा डलवाने का सिलसिला शुरू हुआ कई बार में 11 लाख 31 हजार रुपए खाते में डलवा लिए गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस विभाग भले ही लोगों को आए दिन ऑनलाईन फ्रॉड से बचने की जानकारी देकर जागरुक कर रहा हो लेकिन साइबर ठग अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं. अशोकनगर ‌में ऑनलाइन माध्यम से 11 लाख 31 हजार रुपए की ठगी हुई है. पीड़ित पंकज शुक्ला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की 26 जनवरी को उनके व्हाटसअप नंबर पर अज्ञात व्यक्ति का मेसेज आया. इसके बाद उसे टेलीग्राम ज्वाइन करने को कहा गया गया. जिस पर उस एक लिंक सेंड की गई जिस पर क्लिक करके उसने एक ग्रुप ज्वाइन किया, जिसका नाम GLOBAL Online Customer Service Center था.

पीड़ित को ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करवाया

फरियादी ने पुलिस को बताया, 'उस टेलीग्राम ग्रुप के द्वारा मुझे टास्क के संबंध में समझाया गया और मेरे खाता संबंधी जानकारी ली गई. इसके बाद पैसा डलवाने का सिलसिला शुरू हुआ कई बार में 11 लाख 31 हजार रुपए खाते में डलवा लिए गए, जब मैंने टास्क के नाम पर अपने द्वारा जमा कराई गई राशि वापस लेनी चाही तो टेलीग्राम ग्रुप के उपयोगकर्ता सदस्य द्वारा पुनः 6 लाख रूपए की मांग की गई. तब मुझे समझ आया की मेरे साथ इन लोगों ने ठगी कर ली है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें Interim Budget 2024: 'प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का धन्यवाद', देखें अंतरिम बजट पर क्या बोले सीएम मोहन यादव

Advertisement

लालच के चलते लोग हो रहे हैं ठगी का शिकार

फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन इस तरह लाखों की ऑनलाईन ठगी को देखकर कहा जा सकता है कि शासन भले भी लोगों को जागरूक करने की पहल चला रही हो लेकिन लोग थोड़ी से नासमझी और लालच के चलते आज भी साइबर ठगों का शिकार हो रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ेंInterim budget 2024 :अंतरिम बजट आने पर सतना के व्यापारियों में दिखा मिला -जुला असर, जनिए क्या- क्या कहा

Topics mentioned in this article