Crime News: गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगने पर फायरिंग; जानिए पुलिस ने क्या किया?

Crime News: गाड़ी धुलवाने के बाद सौरभ ने उनसे गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगे. तो बदमाश युवकों से गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगने पर वहां आग बबूला हो गए और धुलाई सेंटर संचालक सौरभ को गालियां देने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crime News: गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगने पर फायरिंग; जानिए पुलिस ने क्या किया?

Gwalior Crime News: ग्वालियर में जडेरुआ इलाके मे रविवार को हुई फायरिंग मामले में नया खुलासा हुआ है. विवाद गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगने से जुड़ा हुआ है. गाड़ी धुलाई सेंटर के संचालक के द्वारा गाड़ी धुलवाने पहुंचे बदमाशों से पैसा मांगना महंगा पड़ गया. बदमाश युवकों ने पैसे मांगने पर धुलाई सेंटर संचालक से गाली गलौज कर दी. जब संचालक ने गाली देने का विरोध किया तो बदमाश युवकों ने पथराव कर हवाई फायरिंग कर दी. यहां पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के पदमपुर खेरिया निवासी सौरभ सिंह बैस का जड़ेरुआ बंधा पर गाड़ी धुलाई सेंटर (वॉशिंग सेंटर) बना हुआ है. जहां रविवार 8 सितंबर की रात 8 बजे जड़ेरुआ के रहने वाले चार युवक सोनू लोधी, परमाल लोधी, जयप्रकाश लोधी और हेवरन लोधी अपनी गाड़ी को धुलवाने के लिए सौरभ के धुलाई सेंटर पर पहुंचे थे.

गाड़ी धुलवाने के बाद सौरभ ने उनसे गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगे. तो बदमाश युवकों से गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगने पर वहां आग बबूला हो गए और धुलाई सेंटर संचालक सौरभ को गालियां देने लगे. जब उनकी गालियों का सौरभ ने विरोध किया तो चारों बदमाशों से उसका विवाद हो गया.

बदमाश युवक उसे देख लेने की धमकी देकर चले गए और फिर करीब रात 10 बजे बाइक से सवार होकर सौरभ के धुलाई सेंटर पर पहुंचे. जहां आते ही उन चारों बदमाशों ने उनके धुलाई सेंटर पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं एक बदमाश ने कमर से कट्टा निकाल कर हवाई फायर कर दिया. जिससे आसपास दहशत का माहौल बन गया और बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

पुलिस ने क्या किया?

बदमाशों के द्वारा पथराव कर फायरिंग करने की घटना वहीं पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना को लेकर फरियादी थाने पहुंचा और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज थमाते हुए चारों बदमाशों के खिलाफ शिकायत की. वहीं पुलिस ने फरियादी सौरभ की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों बदमाशों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, हवाई फायरिंग जैसी धाराओ में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indian Railways: पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान; 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स, 12000 से अधिक गाड़ियों का ऐलान

यह भी पढ़ें : Ambedkar Statue Controversy: संविधान निर्माता की मूर्ति पर फिर सियासत; कांग्रेस MLA ने लगाए ये आरोप

Advertisement

यह भी पढ़ें : Poster War: लापता मिनिस्टर! "हमारे कृषि मंत्री कहां हैं?"; अन्नदाता परेशान, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें : Punjab Floods: आपदा में बढ़े मदद के हाथ; किसान पुत्र ने जन्मदिन की राशि बाढ़ प्रभावितों को सौंपी

Advertisement
Topics mentioned in this article