Madhya Pradesh: पूर्व मंत्री के बेटे पर दर्ज हुई FIR, कांग्रेस रैली के दौरान लहराई थी पिस्टल 

जबलपुर में कांग्रेस की रैली के दौरान बालकनी से पिस्टल लहराने के मामले में पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के पुत्र राजा सोनकर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को निकाली गई कांग्रेस की रैली के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. यह वीडियो ब्यौहारबाग स्थित सिंघई पेट्रोल पंप के पीछे बने एक मकान का है, जिसमें पूर्व मंत्री अंचल सोनकर का पुत्र राजा सोनकर अपने घर की बालकनी से रिवॉल्वर जैसा हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहा है.

पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई

वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए. जांच के दौरान यह सामने आया कि राजा सोनकर के नाम पर न तो पिस्टल और न ही रिवॉल्वर का कोई वैध लाइसेंस दर्ज है.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

लाइसेंस न पाए जाने पर पुलिस ने राजा सोनकर के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट तथा धारा 125 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है. सोनू कुर्मी थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की आगे जांच जारी है.