रजिस्ट्री को लेकर दो भाइयों में हुई जबरदस्त मारपीट, छोटे ने बड़े भाई पर फर्जी तरीके से जमीन बेचने का लगाया आरोप

Shivpuri Brothers Fight: एक छोटे से जमीन की रजिस्ट्री को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट हुई. बात बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक पक्ष के खिलाफ केस शिकायत दर्ज कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जमीन की रजिस्ट्री के लिए लड़ाई करते नजर आए दो भाई

Brothers fight for land: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक घटना सामने आई है. शहर के रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने दो भाइयों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दोनों भाई रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन किसी बात को लेकर इनमें आपस में विवाद हो गया और दोनों के बीच मारपीट की स्थिति बन गई. दोनों भाइयों के बीच हुई जबरदस्त मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें :- सत्ता परिवर्तन के बाद रीपा योजना का फंड रुका, संगठन की महिलाओं को अपनी कला के लिए नहीं मिल पा रहा बाजार...

Advertisement

पुलिस ने किया केस दर्ज 

मामले को लेकर एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. यह घटना शिवपुरी शहर के रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर भरी दोपहर में हुई है. मामला बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों भाइयों को अपने साथ लेकर थाने आई. पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

Advertisement

क्या था पूरा मामला?

बताया गया है कि चिटोरी गांव के रहने वाले कल्याण यादव एक जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन उनके पीछे-पीछे उनका छोटा भाई  रजिस्ट्री ऑफिस में आ पहुंचा. वहां आने के बाद उसने अपने बड़े भाई पर फर्जी तौर पर रजिस्ट्री करवाने का आरोप लगाते हुए बहस करनी शुरू कर दी. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई की नौबत मारपीट पर आ गई और कुछ देर बाद दोनों भाइयों के बीच सड़क पर ही मारपीट होने लगी.

Advertisement

छोटे भाई ने बड़े भाई पर लगाया फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप

जमीन विवाद के इस मामले में दोनों भाइयों के बीच जो विवाद सामने आया उसमें बताया गया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप लगाया. इसी बात को लेकर दोनों में पहले बहस हुई और बहस के बाद दोनों में हाथापाई की स्थिति बन गई. इसके बाद पुलिस को बीच बचाव करके मामला शांत करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें :- बताइए जिला अस्पताल में चल रहा है खून के दलालों का राज ! एक बोतल खून के लिए चुकाने पड़े ढाई हजार रुपए

Topics mentioned in this article