Fertilizer Shortage: खरीफ सीजन में खाद की कमी से सतना जिले के किसानों की परेशानी चरम पर है. हालात ऐसे हैं कि अन्नदाता आधी रात से लाइन में लगकर टोकन लेने की जद्दोजहद कर रहे हैं. इसके बाद भी न टोकन मिला न खाद मिली. जिसका नतीजा यह रहा कि एनएच 39 पर जाम लगा दिया. गुरुवार को खाद के चलते दो गोदामों में हंगामा देखने को मिला. नागौद में स्थिति ज्यादा गंभीर है, जहां जिला प्रशासन ने खाद वितरण के लिए टोकन व्यवस्था लागू की है, लेकिन मांग के मुकाबले आपूर्ति कम होने से किसानों को निराशा झेलनी पड़ रही है. इसी प्रकार से मार्कफेड की सतना गोदाम में भी ऐसे ही दर्दनाक हालात रहे.यहां भी नाराज किसान सतना चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बैठ गए जिससे यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई.
टोकन नहीं मिले तो हाईवे पर पहुंचे किसान
गुरुवार को पन्ना-सतना रोड स्थित एनएच-39 पर नाराज किसानों ने जाम लगा दिया. उनका कहना था कि कई दिनों से लाइन में लगने के बावजूद न खाद मिल रही है, न टोकन. सूचना मिलने पर SDM मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर किसानों को सड़क से हटाया. इधर, मार्कफेड के सिविल लाइन गोदाम में भी हालात तनावपूर्ण रहे. किसान दो दिन से सुबह-सुबह लाइन में लग रहे हैं, लेकिन न उन्हें टोकन मिल रहा है और न खाद. इंतजार से गुस्साए किसानों ने जमकर नाराजगी जताई. स्थिति को काबू में करने के लिए एसडीएम राहुल सिलड़िया समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बाजार में महंगे दाम पर खाद देने का आरोप
किसानों ने आरोप लगाया कि बाजार में खाद 600 रुपये में खुलेआम बिक रही है. इस पर एसडीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यदि किसी के पास इसका वीडियो सबूत है तो तुरंत उपलब्ध कराए, ताकि तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा सके. किसानों का कहना है कि खरीफ फसलों की बुआई का अहम समय निकल रहा है और खाद के अभाव में उनकी मेहनत और लागत पर संकट मंडरा रहा है. प्रशासन का दावा है कि जल्द ही अतिरिक्त खाद की खेप मंगाकर स्थिति सामान्य कर दी जाएगी, लेकिन तब तक किसानों की बेचैनी कम होती नहीं दिख रही.
यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: अन्नदाता परेशान! बारिश थमते ही खाद के लिए घमासान, सुबह 5 बजे से ही लंबी कतार
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी
यह भी पढ़ें : Dial-112: इमरजेंसी में अब डायल करें 112; CM मोहन ने जनसुरक्षा की दी सौगात, MP पुलिस को नई गाड़ियां