
Bhopal Police against Fertilizer Black Marketing: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है. बैरसिया क्षेत्र में सरकारी दाम से अधिक मूल्य पर खाद विक्रय (Fertilizer Selling) की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज कर खाद के गोदाम को सील कर दिया. पुलिस को शिकायत मिली थी कि सरकार द्वारा तय रेट से अधिक लेकर खाद की कालाबाजारी (Black Marketing) की जा रही थी. पूरे मामले में गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

खाद के गोदाम को किया गया सील
पुलिस ने जांच में किया खुलासा
शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया कि डीएपी खाद, जिसका सरकारी मूल्य 1350 रुपये प्रति बोरी है, उसे 1850 रुपये प्रति बोरी के रेट पर बेचा जा रहा था. इसके अलावा, यूरिया खाद की एक बोरी, जिसका शासकीय मूल्य 267 रुपये है, उसे 340 रुपये में बेचा जा रहा था. इसकी पुष्टि होने के बाद ही पुलिस ने गोदाम को सील किया.
ये भी पढ़ें :- Prostitution Case: यात्री निवास में देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, इतने लोग हुए गिरफ्तार
कृषि सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
शिकायत सही पाए जाने पर गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और धारा 7 के तहत बैरसिया थाने में FIR दर्ज की गई. साथ ही, नरसिंहगढ़ रोड स्थित उनके गोदाम को भी सील कर दिया गया. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसे कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ शासन-प्रशासन लगातार एक्शन लेते रहेगी.
ये भी पढ़ें :- Fake Sub Inspector: 'लेडी सिंघम' बनकर युवती ने ठगे 70 हजार रुपये, पूरा मामला जान दंग रह गई पुलिस