12 साल की बच्ची को बचाने के लिए नदी में कूदे पिता और चाचा, डूबकर हुई मौत

आलोट थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक ने बताया कि जिले के दादियाखेड़ी गांव में शिप्रा नदी के पास धार्मिक अनुष्ठान के दौरान 12 साल की बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नदी में डूबकर दो लोगों की मौत

रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में नदी में डूबकर दो लोगों की मौत हो गई. एक 12 साल की बच्ची को डूबने से बचाने के दौरान दोनों की जान चली गई. पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी है. रतलाम के एक गांव में 12 साल की लड़की को नदी में डूबने से बचाने की कोशिश में उसके पिता और चाचा डूब गए. ग्रामीणों और बचाव दल ने दोनों शव बाहर निकाल लिए हैं.

आलोट थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक ने बताया कि जिले के दादियाखेड़ी गांव में शिप्रा नदी के पास धार्मिक अनुष्ठान के दौरान 12 साल की बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई. उन्होंने बताया कि उसे डूबता देख लड़की के पिता और चाचा भी पानी में कूद गए और उन्होंने लड़की को बचा लिया लेकिन इस दौरान उन दोनों की डूबने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि परिवार और ग्रामीणों ने लड़की के पिता का शव बाहर निकाला और बाद में बचाव दल ने उसके चाचा का शव बाहर निकाला.

Advertisement

यह भी पढ़ें : रतलाम : बारिश कराने के लिए अनोखा टोटका, गधे पर उल्टा बैठकर पूरा गांव घूमा सरपंच

Advertisement

बच्ची को बचाने नदी में कूदे पिता और चाचा
खबरों की मानें तो परिवार का एक सदस्य बच्ची को नहलाने के लिए नदीं में ले गया था. इस दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और वह डूबने लगी. यह देखकर उसे बचाने के लिए उसके पिता और चाचा भी नदी में कूद गए. उन्होंने बच्ची को तो बचा लिया लेकिन दोनों भाइयों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम ने मिलकर ऑपरेशन चलाया और दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला. दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : रतलाम: पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी महिला, ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article