MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अमलाहा क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक बेटी ने अपने ही पिता पर कई बार कथित बलात्कार करने का आरोप लगाया है. मामले में अमलाहा चौकी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जान से मारने की धमकी भी दी
जानकारी के अनुसार, मात्र 11 साल की बेटी ने अपने ही पिता पर कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. कक्षा 7 में पढ़ने वाली यह बालिका अपनी मां के साथ अमलाहा पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को जब जानकारी दी, तो पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई. रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना भोपाल इंदौर राजमार्ग पर स्थित ग्राम अमलाहा की बताई जा रही है. जहां पर एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ कई बार बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़िता ने मां को बताई पीड़ा
बालिका ने पुलिस को बताया है कि जब भी वह घर पर अकेली रहती थी, उसका पिता उसके साथ जबरन बलात्कार करता था. इससे परेशान होकर बेटी ने सारी आपबीती अपनी मां को बताई और मां के साथ थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया
ये भी पढ़ें- छ्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम
पुलिस का बयान
अमलाहा चौकी प्रभारी अजय जोधा ने बताया कि आमलाहा में जो पिता ने पुत्री के साथ अनैतिक कार्य किया है. आरोपी को पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी रफ्तार, 132.83 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी दस सड़कें