Missing Case: उज्जैन से BJP नेता का परिवार लापता, घर से लाखों रुपये गायब, पुलिस ढूंढ-ढूंढ कर परेशान

Ujjain Missing Case: बीजेपी नेता ने बताया कि मैं गुरुवार सुबह 8:30 बजे घर से निकला था. दोपहर में घर पहुंचा तो पत्नी बेटी और बेटा तीनों गायब थे घर में ताला लगा था. तीनों परिवार में किसी की मौत होने का कह पड़ोसी को घर की चाबी देकर निकले. शाम तक इन्तजार के बाद बेटी को कॉल किया लेकिन फोन बंद था. सभी रिश्तेदार दोस्तों के यहाँ से भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिली. आज चार दिन हो गए कुछ पता नहीं चल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ujjain Missing Case: उज्जैन से BJP नेता का परिवार लापता

Ujjain Missing Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक भाजपा नेता की पत्नी, पुत्र ओर पुत्री चार दिन से लापता है. तीनों के साथ घर से लाखों रुपए भी गायब है. मामले में पीड़ित ने पुलिस से उसके परिवार को ढूंढने की मांग की है. वहीं काफी प्रयास के बाद भी अब तक सुराग नहीं मिलने से कई तरह की आशंकाए जताई जा रही हैं. ढांचा भवन निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर दीपक शर्मा भाजपा के 168 नंबर सांदीपनि बूथ के अध्यक्ष हैं. उनकी पत्नी 45 वर्षीय सीमा,21 वर्षीय बेटी पलक और 14 वर्षीय बेटा रूद्र  30 जून की सुबह से गायब है.

क्या है मामला?

दीपक ने बताया कि मैं गुरुवार सुबह 8:30 बजे घर से निकला था. दोपहर में घर पहुंचा तो पत्नी बेटी और बेटा तीनों गायब थे घर में ताला लगा था. तीनों परिवार में किसी की मौत होने का कह पड़ोसी को घर की चाबी देकर निकले. शाम तक इन्तजार के बाद बेटी को कॉल किया लेकिन फोन बंद था. सभी रिश्तेदार दोस्तों के यहाँ से भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिली. आज चार दिन हो गए कुछ पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

घर से पोने चार लाख रुपए गायब

दीपक शर्मा ने बताया की किसी को पेमेंट करने के लिए घर में 3.75 लाख रुपये रखे थे. वो रुपये भी नहीं मिले. तीनों कोई पत्र भी छोड़कर नहीं गए है. जिसके बाद चिमनगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है. लेकिन आज चार दिन हो गए किसी का भी पता नहीं चला है. शर्मा ने रोते हुए बताया कि क जवान बेटी साथ है उसकी चिंता हो रही है, बेटी हाल ही में 12 में फर्स्ट डिवीजन पास हुई थी. उसके बाद उसने कालिदास काॅलेज में एडमिशन लिया था. बेटी और पत्नी दोनों के मोबाइल बंद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Instagram Live पर सागर के युवक ने किया सुसाइड; परिजनों यूट्यूबर पर लगाए ये आरोप, जानिए क्या है मामला?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Laptop के बाद अब साइकिल की बारी, 94 हजार से ज्यादा प्रतिभाशाली बच्चों के खाते में पहुंचे 25-25 हजार रुपये

यह भी पढ़ें : McCain Foods: कनाडा की कंपनी MP में करेगी ₹3800 करोड़ का इंवेस्टमेंट, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

यह भी पढ़ें : Big Beautiful Bill: अमेरिका में चला "ट्रंप कार्ड"! जानिए क्या 'बिग ब्यूटीफुल बिल'? मस्क का ऐतराज!