
Fake Sim Card: रतलाम शहर की माणक चौक पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी सोहेल नामक युवक अस्थाई दुकान लगाकर अलग-अलग कंपनियों के फर्जी सिम कार्ड अवैध रूप से बेच रहा था. पुलिस ने उसके पास से दो कंपनियों के करीब 25 सिम कार्ड बरामद किए हैं. एसपी रतलाम अमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रतलाम में फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड बेचे जा रहे हैं. इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर माणक चौक थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत यह कार्यवाही की गई.
क्या है मामला?
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सोहेल इन सिम कार्ड को 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की कीमत में ग्राहकों को बेचता था. ये सिम कार्ड बिना वैध दस्तावेजों के जारी किए जा रहे थे, जो कि दूरसंचार नियमों और कानूनों का सीधा उल्लंघन है.
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और टेलीकॉम एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. एसपी अमित कुमार ने कहा कि फर्जी सिम कार्ड के जरिए अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा साइबर फ्रॉड टल गया है, लेकिन यह मामला इस ओर इशारा करता है कि फर्जी सिम कार्ड का कारोबार किस तरह आम लोगों की सुरक्षा और निजता के लिए खतरा बनता जा रहा है.
यह भी पढ़ें : भारत-पाक तनाव के बीच BJP मध्य प्रदेश की वेबसाइट हैक
यह भी पढ़ें : Mother's Day 2025: 'बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती', मदर्स डे के बारे में जानिए सबकुछ
यह भी पढ़ें : IND-PAK Tension: चारधाम यात्रा को लेकर CM धामी ने कहा- अफवाह पर ध्यान न दें, सुरक्षा के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें : India Pakistan Attack: भारत-पाक तनाव के बीच कृषि मंत्री का ऐलान, भरे हैं खाद्यान्न भंडार, कोई टेंशन नहीं