Kidnapping! दो बहनों ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस खंगालती रही CCTV, यहां जानिए पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश के खंड़वा में दो बहनों ने खुद के अपहरण की फर्जी कहानी गढ़ डाली. इस घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस एक्टिव हो गई, लेकिन जब कुछ ठोस जानकारी सामने नहीं आयी तो बाल कल्याण समिति व महिला पुलिस ने दोनों बहनों के अलग-अलग बयान दर्ज किए, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fake Kidnapping: दो नाबालिग बहनों ने क्यों रची अपहरण की झूठी कहानी?

Fake Kidnapping Case: खंडवा में दो छोटी नाबालिग लड़कियों ने अपने अपहरण (Kidnapping) के प्रयास की झूठी कहानी (Fake Story) गढ़ी, जिसमें दिन भर पुलिस (Police) उलझी रही. लड़कियों के बयान, कहानी और क्षेत्र के लोगों के दबाव में दोपहर बाद से ही पुलिस इस मामले की हकीकत जानने और को सुलझाने के लिए लगी रही. पुलिस ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आखिर में यह सामने आया कि स्कूल जाने से बचने के लिए दोनों लड़कियों ने यह कहानी गढ़ी थी.

क्या है पूरा मामला?

ये मामला खंडवा के पदम् नगर क्षेत्र का है. यहां दूसरी और सातवीं में पढ़ने वाली दो सगी बहनों ने स्कूल जाते समय अपने अपहरण होने का ड्रामा किया. उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और धमकाया. बच्चियों ने बताया कि उन्हें जान से मारने और बोरे में भरकर ले जाने की कोशिश की गई. लड़कियों ने आगे बताया कि ऐसा होने पर उन्होंने शोर मचाया और पत्थर उठाकर बदमाशों पर फेंके. इस दौरान पत्थर से डरकर बाइक सवार मौके से भाग निकले. लड़कियों की कहानी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घबराई बालिकाएं रोते हुए घर पहुंचीं और परिवारजन को घटना की जानकारी दी .

Advertisement

थाने पहुंचा मामला

परिवार के लोग बालिकाओं को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल टीम भेजकर मौके पर जांच पड़ताल शुरू की गई. सीएसपी और थाने की टीम ने क्षेत्र के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा, जिससे ऐसा घटनाक्रम होना दिख सके. बाद में बाल कल्याण अधिकारी और महिला पुलिस ने भरोसे में लेकर लड़कियों के अलग-अलग बयान लिए और सीसीटीवी फुटेज से तुलनात्मक पूछताछ की. लड़कियों के बयानों में भी काफी अंतर पाया गया. आखिर में लड़कियों ने माना कि स्कूल नहीं जाने के लिए उन्होंने उन्होंने यह कहानी गढ़ी. पुलिस ने लड़कियों के पेरेंट्स को भी बारसी लिया और सतर्क रहने की सलाह दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : NEET UG 2025: एक दिन एक ही शिफ्ट... पेन-पेपर मोड में होगी नीट-यूजी 2025 की प्रवेश परीक्षा, NTA का बड़ा ऐलान

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, किसान भाई जानिए पूरी प्रोसेस

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: 49 लाख कर्मचारियों व 68 लाख पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी

Topics mentioned in this article