
Fake Khoya Scandal: भाई दूज जैसे पवित्र त्योहार के मौके पर बाजार में नकली मिठाई पहुंचाने की साजिश का खुलासा छतरपुर पुलिस ने किया है. जिले की नौगांव पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए एक परिवहन वाहन से पूरे 15 बोरियां यानी करीब 8 क्विंटल नकली मावा जब्त किया. यह मावा कथित रूप से उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश सप्लाई किया जा रहा था.
त्योहार से ठीक पहले बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार, यह नकली मावा भाई दूज की भारी डिमांड को देखते हुए नौगांव शहर में सप्लाई के लिए लाया गया था. अंदेशा है कि इसे मिठाई दुकानों तक पहुंचाकर बाजार में खपाने की तैयारी थी यानी सीधे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़.
पुलिस की सतर्कता से पकड़ा माल
नौगांव पुलिस ने संदिग्ध वाहन की तलाशी ली, जिसमें डुप्लिकेट पैकिंग में भरा नकली मावा बरामद हुआ. पैकिंग देखकर ही गुणवत्ता संदिग्ध लगी, जिसके बाद पूरे माल को तुरंत जब्त कर लिया गया.
फूड विभाग को तुरंत सूचना
पुलिस ने मामले की जानकारी फूड सेफ्टी विभाग और प्रशासन को तत्काल दी. नौगांव एसडीएम गोपाल शरण पटेल ने बिना देर किए फूड विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने और सैंपलिंग कर कानूनी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी vs सीएम यादव! सरकार की गौ भक्ति पर कसा तंज, बोले- 350+ गायें कैसे मर गईं?
सैंपलिंग शुरू, नेटवर्क की जांच
फूड विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और खोवे के सैंपल लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस अब वाहन चालक से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि नकली खोवा कहां तैयार होता है और किन दुकानों तक इसकी सप्लाई होनी थी और सक्रिय नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- परंपरा के नाम पर खतरनाक खेल! इंदौर में हिंगोट युद्ध में 35 लोग झुलसे, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती