Fake Doctor Arrested: नर्मदापुरम की थाना देहात पुलिस (Narmadapuram Police) ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बीमारी ठीक करने का झांसा देकर बुजुर्ग और बीमार लोगों से ठगी करता था. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आरोपियों ने नर्मदापुरम निवासी एक फरियादी से संपर्क किया. उन्होंने खुद को परिचित बताते हुए बीमारी ठीक करने की गारंटी दी और एक कथित डॉक्टर का मोबाइल नंबर दिया. फोन पर बातचीत के बाद आरोपियों ने घर आकर जांच और इलाज करने का आश्वासन दिया. अगले दिन दोनों आरोपी फरियादी के घर पहुंचे और खुद को डॉक्टर बताते हुए बीमारी की जांच की. उन्होंने “पेटेंट फार्मूला” वाली महंगी दवा से पूर्ण आराम होने का दावा किया और मोबाइल पर क्यूआर कोड दिखाकर 1 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद “दवा गाड़ी में रखी है” कहकर दोनों मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
फरियादी की शिकायत पर थाना देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन और एसडीओपी जितेंद्र कुमार पाठक के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई. जांच में आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबर, बैंक खातों, सीसीटीवी फुटेज और वाहन के आधार पर तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए. पता चला कि ठगी की राशि राजस्थान में एटीएम से निकाली गई थी. इसके बाद पुलिस ने भोपाल और राजस्थान के घुमक्कड़ डेरों में तलाश कर घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि बीमारी ठीक करने के नाम पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति के झांसे में न आएं. बिना सत्यापन किसी को भी ऑनलाइन या नगद राशि न दें. संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचना दें.
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : Barse Deva Surrender: हिड़मा का भरोसा 'टूटा'; नक्सलियों की सबसे खतरनाक टीम का खात्मा, कौन है बारसे देवा? जानिए
यह भी पढ़ें : Doctor Murder: जबलपुर में दिनदहाड़े डॉक्टर का मर्डर; चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, दहशत का माहौल
यह भी पढ़ें : MP में खेती-किसानी का कटोरा है मालवा; CM मोहन ने खाचरोद को प्रोसेसिंग पार्क और हाईवे की दी सौगात