एक लाख दो, चार लाख लो... गैंग के पास मिले नोट ही नोट, इंदौर में ऐसे चल रहा था फेक करेंसी का कारोबार

Fake Currency Racket: इंदौर पुलिस ने एक नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ किया है और उनके पास से 40 लाख रुपये के नकली नोट और 8 हजार रुपये के असली नोट जब्त किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नकली नोट

Fake Currency Gang: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नकली नोटों की खरीद-फरोख्त करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यहां की पलासिया पुलिस ने सोशल मीडिया पर नकली नोट बेचने वालों से कुल 40 लाख रुपए के नकली नोट और 8 हजार रूपये के असली नोट जब्त करने में सफलता हासिल की है.

दरअसल, थाना पलासिया पुलिस की सायबर डेस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्स्ऐप, पर देश विरोधी गतिविधियों के संबंध में सतत निगाह रखी जा रही थी. सायबर डेस्क को एक विज्ञापन की जानकारी लगी जिसमें सोशल मीडिया पर नकली नोट की खरीद-फरोख्त वाली गैंग सक्रिय है.

Advertisement

विज्ञापन देखने के बाद पुलिस हुई सक्रिय

पुलिस द्वारा गैंग को पकड़ने के लिए तुरंत एक टीम गठित की गई. वहीं पुलिस ने विज्ञापन के अनुसार नकली नोट की जानकारी निकाली और मोबाइल नंबर के माध्यम से  व्हाट्सऐप से व्यक्ति ने मैसेज कर नकली नोट लेकर आना स्वीकार किया. इसमें 1 लाख के बदले 4 लाख रुपये के नोट देने की बात की गई. वहीं पुलिस द्वारा जैसे ही आरोपी नकली नोट लेकर थाना क्षेत्र में पहुंचे पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपी प्रथमेश येवतकर और दीपक कौशल को गिरफ्तार किया. इनके पास से 40 लाख रुपए के 500 नकली नोट और 8 हजार के असली नोट पुलिस ने जब्त किए हैं.

Advertisement

पूछताछ में बड़ा खुलासा 

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोगों से फेसबुक विज्ञापन के नाम पर संपर्क कर धनराशि ऐंठने के लिए फर्जी नकली नोट बंडल में रखकर ऊपर से असली नोट लगाकर देते थे. बहरहाल पुलिस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- यहां मेडिकल कॉलेज खोल कर भूल गई सरकार, 5 वर्ष बाद भी डॉक्टरों के 45% पद पड़े हैं खाली