Extramarital Affairs Case In MP Gwalior: ग्वालियर में शादी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एसपी दफ्तर में पहुंचकर एक महिला ने न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन इंजीनियर है. पति ने उसे धोखा देकर पांच अलग अलग लड़कियों से शादी कर ली, जिसकी उसने महिला थाने में FIR भी दर्ज कराई. लेकिन आज तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. अब वहां विदेश भागने की जुगत में है.
केस अभी न्यायालय में विचारधीन
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक दफ्तर में गुहार लगाने पहुंची पीड़ित महिला का नाम ममता जामरा है. उनके अनुसार, उनकी शादी 13 मई 2018 में मुरार तिकोनिया के रहने वाले रुस्तम सिंह शेखर से हुई थी. सन 2022 में उसने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, जो अभी न्यायालय में विचारधीन है.
अलग-अलग लड़कियों से एक्सटर्नल अफेयर्स हैं
पीड़ित महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उसका पति कंपनी के काम से जाने की बात कहकर कई दिनों तक घर से गायब रहता था. जब उसने इसकी छानबीन की तो जो पता चला उससे उसके होश ही फाख्ता हो गए. पता चला कि उसका पति के अलग-अलग लड़कियों से एक्सटर्नल अफेयर्स हैं.
परिवार ने दिया था ये झांसा
यह भी पता चला कि इसके साथ ही उसके परिवार ने अन्य लड़कियों के परिवार वालों को हाई एजुकेटेड होने का हवाला देकर अलग-अलग शादियां कर दी, अभी तक वह ऐसीं पांच शादियां कर चुका है. पति एक विदेशी कंपनी में काम करता है, और उसके 2 साल से वारंट भी न्यायालय से जारी हो चुके हैं. लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही.
ये भी पढ़ें- MSP : समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन का फ्री पंजीयन शुरू, किसानों को मिलेगा OTP-SMS
कार्रवाई करने का आश्वासन
अब वह विदेश भागने की फिराक में है, जिसे लेकर महिला पुलिस अधिकारियों से उसके दस्तावेज और पासपोर्ट जब्त करने के लिए कहा है. जबकि वहां पहली पत्नी है और नियमों के अनुसार, उसे न्याय मिलना चाहिए. वहीं, महिला की शिकायत पर डीएसपी महिला अपराध शाखा किरण अहिरवार ने पीड़ित महिला की बात को सुन उचित कार्रवाई करने का आश्वासन उसे दिया.
ये भी पढ़ें- 40 % बच्चे बौने, 27% का वजन कम, 8 रुपये में MP के कैसे नौनिहाल बनेंगे बलवान ?