BJP नेता VD शर्मा का डर दिखा कर करता था वसूली, पकड़ने के बाद कबूली ये बात

Satna News Crime : मामले में SHO रवींद्र द्विवेदी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया और तेजी से जांच की गई. धमकी के सबूत मिलने के बाद आरोपी पर केस दर्ज किया करते हुए जेल भेजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BJP नेता VD शर्मा का डर दिखा कर करता था वसूली, पकड़ने के बाद कबूली ये बात

MP Crime News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बदमाशों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं... इसलिए तो कुछ बदमाश नेताओं के नाम पर वसूली करने से भी नहीं चूकते. ताज़ा मामला सतना ज़िले से सामने आया है जहां पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो BJP के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता VD शर्मा का नाम लेकर लोगों से वसूली करता था. आरोपी की पहचान दिलीप कुमार तिवारी (42) के रूप में हुई है, जो जबलपुर जिले के पनागर इलाके का रहने वाला है. दरअसल, 2 दिन पहले वरुण सिंह परिहार ने पुलिस स्टेशन धवारी में एक FIR दर्ज कराई थी. अपनी तहरीर में उन्होंने बताया की कोई शख्स है जो अनजान मोबाइल नंबर से फोन कर उन्हें धमकी दे रहा है. फरियादी ने बताया कि आरोपी ने प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय का कर्मचारी बनकर धमकी दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को ट्रैक किया और उसे पनागर से गिरफ्तार कर लिया.

क्यों किया धमकी भरा फोन ?

गिरफ्तारी के बाद दिलीप तिवारी ने पुलिस को बताया कि वरुण सिंह परिहार ने कई साल पहले उसकी सास से उधार पैसे लिए थे. पैसे वापस मांगने पर टालमटोल की जा रही थी. इसके चलते आरोपी ने डराने-धमकाने की कोशिश की ताकि उधारी के पैसे वसूल सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

शादी की शॉपिंग पर गया परिवार ! वापस लौटा तो 42 तोला सोना घर से मिला गायब

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

चरित्र शक में पति ने पूरे परिवार का घोंटा गला ! अब कोर्ट से मिली फांसी की सजा


क्या हुआ आगे ?

पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन बरामद कर लिया  जिससे धमकी दी गई थी. पूछताछ में सभी आरोप स्वीकार करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मामले में SHO रवींद्र द्विवेदी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया और तेजी से जांच की गई. धमकी के सबूत मिलने के बाद आरोपी पर केस दर्ज किया करते हुए जेल भेजा गया.

Advertisement
Topics mentioned in this article