Explosive material seized: छिंदवाड़ा के एक घर में भारी संख्या में मिला डाइनामाइट, आरोपी जाहिद खान गिरफ्तार

Explosive material seized in Chhindwara: आरोपी के पास ब्लास्टिंग का लाइसेंस है, लेकिन उसने विस्फोटक भंडारण के सख्त नियमों का उल्लंघन करते हुए सामग्री को अपने घर में रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Explosive material seized: छिंदवाड़ा पुलिस ने गुलाबरा क्षेत्र के एक रिहायशी मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है. पुलिस ने आरोपी जाहिद खान को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान जाहिद के घर से 202 छोटे, 2 बड़े डायनामाइट और तार का एक बंडल बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास ब्लास्टिंग का लाइसेंस है, लेकिन उसने विस्फोटक भंडारण के सख्त नियमों का उल्लंघन करते हुए सामग्री को अपने घर में रखा था, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा था. पुलिस ने जाहिद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 288 के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025 Live: बिहार में NDA की वापसी या तेजस्वी के सिर सजेगा ताज, जनता का फैसला आज, बस कुछ देर का इंतजार, जानिए पल-पल के अपडेट

Topics mentioned in this article