Crime: रतलाम की वाइन शॉप में लूट व मारपीट, शराब और पैसे लेकर बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी

Crime News: रतलाम में शुक्रवार रात DRM ऑफिस के पास की वाइन शॉप पर अज्ञात युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दिया. उसके बाद मारपीट कर शराब की बोतल के साथ रुपए लेकर भाग गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. उसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Wine Shop Ratlam: रतलाम में बदमाशों के हौसले खासे बुलंद होते जा रहे है. यहां पांच बदमाशों ने मिलकर एक वाइन शॉप (Liquor Store) में घुसकर पहले तो पत्थर ओर रॉड के साथ सेल्समैन के साथ मारपीट की और उसके बाद रुपए और शराब की बोतलें लूट कर फरार हो गए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. पूरा मामला रतलाम थाना स्टेशन रोड ओर सीएसपी कार्यालय से महज 200  मीटर दूर डीआरएम ऑफिस के सामने स्थित इंग्लिश वाइन शॉप का है. जहां पांच नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस की तलाश शुरू

 घटना बता रही है कि बदमाशों के जहन में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है. बहरहाल इस घटना का सीसीटीवी अब तेजी से फैल रहा है. वहीं पुलिस इन पांचों बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी रतलाम अमित कुमार,एसपी राकेश खाखा सहित तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए ओर वारदात की पूरी जानकारी ली. इस दौरान एसपी अमित कुमार ने नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की घटना आगे से नहीं होना चाहिए,अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी. देर रात मामले में पीड़ितों द्वारा मामला दर्ज करवा दिया गया है ओर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुड़ी हुई है.

वीडियो में क्या दिखा?

दुकान में लगे सीसीटीवी में 4 से 5 युवा दिख रहे हैं. पहले तो वह दुकान के बाहर खड़े रहते हैं. अंदर से दुकान पर बैठा कर्मचारी कुछ बोलता है, तभी बाहर खड़े युवक दुकान का गेट खोलकर अंदर घुसते हैं. कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं. उनके हाथों में पत्थर, डंडा और शराब की बोतल भी रहती हैं. उससे हमला कर मारपीट करते हैं. कर्मचारी जान बचा कर दुकान की अंदर की तरफ भागते हैं.

यह भी पढ़ें : नए ठेकेदार का कारनामा, MRP से ज्यादा दाम में बेच रहा शराब, मदिरा प्रेमियों में गुस्सा, आबकारी विभाग मौन

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: सदन में शराब की माला... कांग्रेस MLA ने जताया अनोखा विरोध, शराब घोटाले पर यह कहा...

Advertisement

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Liquor scam: लोकायुक्त की जांच शुरु, पूछा- कौन हैं शर्मा जी, बांगड़े साहब, पाण्डेय बाबू?

यह भी पढ़ें : एक लाख किसानों को सोलर पंप... CM मोहन ने कहा- 2030 तक MP अपनी आधी बिजली सौर ऊर्जा से प्राप्त करेगा

Advertisement
Topics mentioned in this article