8 दिन बाद भी छात्रा अर्चना लापता, GRP और पुलिस ढूंढने में नाकाम; परिजनों ने लगाई CM से गुहार

अर्चना तिवारी, जो इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी, 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गृहनगर कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी. हालांकि, जब ट्रेन कटनी स्टेशन पर पहुंची, तो अर्चना वहां नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Civil Judge Aspirant Archana Tiwali Missing: कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी का 8 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है. पुलिस के हाथ अब भी खाली है. सिविल जज की तैयारी कर रही छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अर्चना ने 7 अगस्त को कटनी के लिए निकली थी और इंदौर-बिलासपुर ट्रेन के एसी कोच में बैठी थी. कटनी पहुंचने से पहले ही छात्रा कहीं गायब हो गई.

कटनी स्टेशन पर अर्चना का सामान तो ट्रेन में परिजनों को मिल गया, लेकिन वह नहीं. स्टेशन पर काफी खोजबीन करने के बाद परिजन जीआरपी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. जांच में पता चला कि अर्चना ट्रेन में आखिरी बार भोपाल और नर्मदा ब्रिज के बीच देखी गई थी.

रेलवे स्टेशनों की खंगाली सीसीटीवी फुटेज

इसके बाद जीआरपी और एसडीआरएफ की टीम ने नर्मदापुरम की नर्मदा नदी में भी छात्रा की तलाश शुरू कर दी. इतने दिनों के बाद भी उसकी कोई खबर नहीं मिली है. परिजन बेटी की तलाश में भोपाल से लेकर नर्मदापुरम के इटारसी स्टेशन के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है, फिर भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा.

पुलिस ने कटनी रेलवे स्टेशन के भी सभी फुटेज खंगाल डालीं, लेकिन अर्चना का अभी तक पता नहीं चला है. वहीं, जीआरपी रेलवे ट्रैक के किनारे जंगलों में तलाश कर रही है.

Advertisement

सीएम से लगा गुहार, अनहोनी का डर

अब परिजनों ने इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव से गुहार लगाई है और अर्चना की तलाश की मांग की है. बरहाल जीआरपी से लेकर पुलिस भी इस मिसिंग गर्ल को तलाश करने में दिन-रात एक कर रही है. 8 दिन बाद भी उसका पता चलने पर परिजनों को कुछ अनहोनी का डर सता रहा है.

ये भी पढ़ें- नीमच में स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई खाकर बीमार हुए बच्चे, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती; SDM मौके पर पहुंचीं

Advertisement