ऐसी हेराफेरी सुनी न होगी! खुद का फर्जी वेतन जारी करता था, रिश्तेदार भी करते थे मौज, कुल 7 करोड़ का गबन

Jabalpur Audit Department Scam: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में ऑडिट विभाग में 7 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है. मुख्य आरोपी संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने अपने और रिश्तेदारों के खातों में फर्जी वेतन ट्रांसफर किया था. संदीप के अलावा उसकी मां, पत्नी, सास और बहन को भी गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. यहां के ओमती थाना क्षेत्र में स्थित सिविक सेंटर के ऑडिट विभाग में करोड़ों के गबन मामले में खुलासा हुआ है. इस बहुचर्चित घोटाले के मुख्य आरोपी संदीप शर्मा को ओमती पुलिस ने कोर्ट बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पूछताछ के बाद संदीप सहित उसकी मां पूनम शर्मा, पत्नी स्वाती, सास मेनुका और बहन श्वेता शर्मा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

गबन का ऐसा तरीका कि...

संदीप शर्मा ऑडिट विभाग में पे-रोल जनरेशन और बिल क्रिएशन का कार्य करता था. उसने एनएनएस सॉफ्टवेयर में फर्जीवाड़ा करते हुए हर माह करीब साढ़े चार लाख रुपये की फर्जी सैलरी अपने खाते में ट्रांसफर की. वास्तविक वेतन से 56 लाख 58 हजार 718 रुपये अधिक की राशि हड़पी गई. 
इसके अलावा, अर्जित अवकाश समर्पण, समूह बीमा योजना और परिवार कल्याण निधि के नाम पर 4 करोड़ 69 लाख 82 हजार 551 रुपये और 57 लाख 87 हजार 447 रुपये की राशि अपने व अपने रिश्तेदारों के खातों में स्थानांतरित कर दी. 

अन्य कर्मचारियों को भी पहुंचाया लाभ

घोटाले में संदीप ने अपने साथियों को भी लाभ पहुंचाया। विभाग में कार्यरत अनूप कुमार बौरिया को मात्र 28 हजार रुपये डीए एरियर मिलना था, लेकिन सॉफ्टवेयर में हेराफेरी कर उसे 2 लाख 53 हजार 800 रुपये दिलवा दिए गए. उपसंचालक मनोज बरहैया, सीमा अमित तिवारी, प्रिया विश्नोई और अनूप बौरिया के खातों में भी राशि ट्रांसफर की गई. 

फरार हैं कई अधिकारी, पुलिस की टीमें सक्रिय

इस गबन मामले में 12 मार्च को ओमती थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद संदीप फरार हो गया था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जिलों में टीमें भेजीं गई थी.

Advertisement

इसी प्रकरण में भोपाल के सतपुड़ा भवन स्थित संचालनालय स्थानीय निधि संप्रेक्षण कार्यालय में पदस्थ उपसंचालक मनोज बरहैया, सीमा अमित तिवारी, अनूप कुमार बौरिया और प्रिया विश्नोई अब भी फरार हैं. पुलिस ने इन सभी पर भी 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. 

ये भी पढ़ें- उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा