विज्ञापन

Ujjain Lok Sabha Seat Result 2024 : महाकाल की नगरी में रिकॉर्ड मतों से जीते अनिल फिरोजिया, अब ये है प्लान 

Lok Sabha Election results 2024: मध्य प्रदेश के उज्जैन के लोकसभा चुनाव (Ujjain Lok Sabha Seat) में BJP के कैंडिडेट्स अनिल फिरोजिया (BJP Candidate Anil Firoziya) को 836104 वोट मिले हैं, वहीं, कांग्रेस के कैंडिडेट महेश परमार को 460244 वोट ही मिले हैं.

Ujjain Lok Sabha Seat Result 2024 : महाकाल की नगरी में रिकॉर्ड मतों से जीते अनिल फिरोजिया, अब ये है प्लान 
Ujjain Lok Sabha Seat Result 2024: महाकाल की नगरी में रिकॉर्ड मतों से जीते अनिल फिरोजिया, अब ये है प्लान 

Lok Sabha Election results 2024: मध्य प्रदेश के उज्जैन के लोकसभा चुनाव (Ujjain Lok Sabha Seat) में BJP के कैंडिडेट्स अनिल फिरोजिया (BJP Candidate Anil Firoziya) को 836104 वोट मिले हैं, वहीं, कांग्रेस के कैंडिडेट महेश परमार को 460244 वोट ही मिले हैं. उज्जैन लोकसभा सीट पर BJP ने 375860 वोटों से जीत दर्ज की है. तीसरे नंबर पर भीम सेना के डॉ. हेमंत परमार 4976 वोटों से तीसरे नंबर पर रहे हैं. उज्जैन से दूसरी बार रिकॉर्ड मतों जीते पर अनिल फिरोजिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर जनता का आभार जाताया है.

जीत के बाद क्या बोले फिरोजिया ?

अनिल ने कहा कि BJP ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था. हमने 5 साल पहले जो वादे किये थे वो सभी पूरे किये. अब शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर नमामि शिप्रा अभियान शुरू होगा. इसके लिए 650 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं. तेज गति से विकास होगा, यही हमारी प्राथमिकता होगी. जल्द ही जावरा उन्हेल पीथमपुर मार्ग फोरलेन होगा, जोकि स्वीकृत हो चुका है, मार्ग को सिंहस्थ से पहले बनाना प्राथमिकता होगी.

फिरोजिया को मिले 836104 वोट

उज्जैन के लोकसभा चुनाव में BJP के कैंडिडेट्स अनिल फिरोजिया को 836104 वोट मिले हैं, वहीं, कांग्रेस के कैंडिडेट महेश परमार को 460244 वोट ही मिले हैं. उज्जैन लोकसभा सीट पर BJP ने 375860 वोटों से जीत दर्ज की है. तीसरे नंबर पर भीम सेना के डॉ. हेमंत परमार 4976 वोटों से तीसरे नंबर पर रहे हैं.

जीत के बाद दिल्ली गए सांसद

नतीजों के बाद चल रही उठा-पटक के बीच BJP के सभी जीते हुए सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है. फिरोजिया भी गुरुवार शाम दिल्ली रवाना होंगे, शुक्रवार शाम को पीएम मोदी और अमित शाह सांसदों के साथ एक बैठक कर सकते हैं. फिरोजिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में महपौर मुकेश टटवाल, BJP प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया, मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, राकेश पंड्या, दिनेश जाटवा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- MP Election Results 2024: मतगणना में घटिया भोजन देने को लेकर Food Security Officer हुआ निलंबित

ये भी पढ़ें- भाई लक्ष्मण सिंह ने जख्म पर छिड़का नमक, दिग्विजय सिंह को दी नसीहत, बोले- अब "क, ख, ग, घ" से शुरू करना होगा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close