Ek Bagiya Maa Ke Naam: 30 लाख फलदार पौधे; MP में इस दिन से 'एक बगिया मां के नाम', इतने करोड़ होंगे खर्च

MP News: मध्य प्रदेश की स्‍व-सहायता समूह की 30 हजार से अधिक महिलाओं की 30 हजार एकड़ निजी भूमि पर ‘’एक बगिया मां के नाम’’ परियोजना के अंतर्गत पौधरोपण किया जाएगा. लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से आजीविका संर्वद्धन के लिए 30 लाख उद्यानिकी पौधों का रोपण कर फलोद्यान का विकास किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ek Bagiya Maa Ke Naam: मध्य प्रदेश में 30 लाख फलदार पौधे; 'एक बगिया मां के नाम'

Ek Bagiya Maa Ke Naam: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित होकर प्रदेश में भी नई परियोजना शुरू की जाएगी. मध्य प्रदेश में बारिश के दौरान पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए लगभग ₹1000 करोड़ की लागत से 'एक बगिया मां के नाम' योजना शुरू की जा रही है. इस पहल का उद्देश्य लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करना है, जिससे प्रदेश हरा-भरा और पर्यावरण संतुलित बना रहे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर स्वसहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बड़ी घोषणा की है. प्रदेश में मनरेगा के माध्यम से “एक बगिया मां के नाम'' परियोजना चलाई जाएगी. परियोजना के अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से प्रदेश की 30 हजार से अधिक स्व सहायता समूह की पात्र महिलाओं की निजी भूमि पर 30 लाख से अधिक फलदार पौधे लगाएं जाएंगे जो महिलाओं की आर्थिक तरक्‍की का आधार बनेंगे.

30 हजार एकड़ निजी भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण 

मध्य प्रदेश की स्‍व-सहायता समूह की 30 हजार से अधिक महिलाओं की 30 हजार एकड़ निजी भूमि पर ‘'एक बगिया मां के नाम'' परियोजना के अंतर्गत पौधरोपण किया जाएगा. लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से आजीविका संर्वद्धन के लिए 30 लाख उद्यानिकी पौधों का रोपण कर फलोद्यान का विकास किया जाएगा. परियोजना के तहत हितग्राहियों को पौधे, खाद, गड्‌ढे खोदने के साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए कटीले तार की फेंसिंग और सिंचाई के लिए 50 हजार लीटर का जल कुंड बनाने के लिए राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही उद्यान के विकास के लिए महिला हितग्राहियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

“एक बगिया मां के नाम'' परियोजना अंतर्गत फलदार पौधारोपण का कार्य प्रदेश में 15 अगस्त से अभियान के रूप में शुरू होगा जो 15 सितंबर तक चलेगा.

फलदार पौधरोपण

“एक बगिया मां के नाम'' परियोजना के अंतर्गत आजीविका मिशन के स्‍व-सहायता समूह की ऐसी महिला सदस्‍य, जो फलदार पौधारोपण करने हेतु इच्‍छुक हों, का चयन किया जाएगा. चयनित महिला हितग्राही के नाम पर भूमि नहीं होने की दशा में उस महिला के पति-पिता-ससुर-पुत्र की भूमि पर उनकी सहमति के आधार पर पौधरोपण किया जाएगा.

Advertisement

अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएगा स्थल चयन

“एक बगिया मां के नाम'' परियोजना अंतर्गत पौधरोपण के लिए स्थल का चयन अत्याधुनिक तकनीक (सिपरी सॉफ्टवेयर) के माध्यम से किया जाएगा. स्थल चयन के लिए सिपरी सॉफ्टवेयर के माध्यम से चयनित हितग्राही की भूमि का परीक्षण किया जाएगा. साथ ही तकनीक के माध्यम से जलवायु, कौन सा फलदार पौधा जमीन के लिए उपयुक्त है, पौधा किस समय और कब लगाया जाएगा इसका भी सिपरी सॉफ्टवेयर के माध्यम से पता लगाया जाएगा. उपयोगी जमीन नहीं पाए जाने पर पौधरोपण का कार्य नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : एक पेड़ मां के नाम: MP की पुलिस इकाइयों में रोपे गए 1.25 लाख पौधे, प्रदेश में 5.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य

Advertisement

यह भी पढ़ें : GST के 8 साल; कलेक्शन से लेकर टैक्सपेयर तक जानिए कैसे आया बदलाव! जुलाई से बदल जाएंगे रिटर्न के नियम

यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने पूरे; पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000? यहां देखें 20वीं किस्त का Status

Advertisement

यह भी पढ़ें : IISER IAT 2025: सागर के लाल का कमाल; आर्ट्स के छात्र उत्कर्ष सेन ने साइंस में रचा इतिहास! ऐसी है कहानी