MP को आत्मनिर्भर बना रहे स्व सहायता समूह, CM मोहन यादव ने लाडली बहना से लेकर महिला आरक्षण तक ये कहा

CM Mohan Yadav in Dhar: सीएम मोहन यादव ने धार में ऐलान करते हुए कहा कि अब स्व-सहायता समूह की महिलाओं को गौशालाओं से जोड़ेगे और समूह की महिलाएं दूध से बने उत्पाद जैसे- मिठाई, रबड़ी, कलाकंद तैयार करेंगी. बहन-बेटियों की मिठाई की दुकान खुलेगी, उनकी आय बढ़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CM Mohan Yadav in Dhar: धार में सीएम मोहन यादव

Mahila Swayam Sahayata Samuh Sammelan, Dhar: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने कहा है कि राज्य को आत्मनिर्भर बनाने में स्व सहायता समूह की महिलाओं की प्रमुख भूमिका है. धार जिले के कुक्षी में आयोजित स्व सहायता समूह सम्मेलन सह पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि स्व सहायता समूह महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाने का एक सशक्त माध्यम है. जिससे न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि महिलाएं समृद्धि की ओर बढ़ रही हैं. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने की पहल में स्व-सहायता समूह की महिलाओं की प्रमुख भूमिका है. सशक्त नारी ही समृद्ध प्रदेश का आधार है.

Advertisement

महिला आरक्षण पर ये कहा

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश की बहनों को निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, वहीं 2029 तक लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण हेतु भी प्रयास किया जा रहा है. जमीन या मकान की रजिस्ट्री घर की महिला के नाम पर करने पर पंजीयन शुल्क में छूट दी जा रही है.

Advertisement

गजब का आइडिया! छत और पोर्च में बिखेर दी हरियाली, घर में अब महंगी और जहरीली सब्जियों की No Entry

Advertisement

लाडली बहना योजना को लेकर क्या बोले?

सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने घर में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया है. महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों ने हर क्षेत्र में अपनी समर्थता को सिद्ध किया है. राज्य सरकार हर माह लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए डालकर रक्षाबंधन मना रही है. सभी पात्र लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की राशि मिलती रहेगी. अगर बहनों के हाथों में पैसे आएंगे तो परिवार में कुछ बचत होगी. सरकार बहन-बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह परिवार और समाज को सशक्त बनाने का एक प्रयास है.

ग्राम पिपलिया सरपंच अनीता लोकेश पांचाल ने मंच से जल गंगा संवर्धन के तहत किए गए बावड़ी जीर्णोद्धार कार्य का अनुभव साझा कर बताया कि पहले बावड़ी बहुत गंदी थी, जिसे जनसहयोग एवं जन भागीदारी के माध्यम से पानी पीने योग्य बनाया गया है. भविष्य में पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में भी विकसित किया जाएगा.

ग्राम झड़दा निवासी सुखली बाई ने स्व सहायता समूह के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि पूर्व में उनके घर की स्थिति खराब थी, लेकिन श्री साईं स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद ऋण प्राप्त कर उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाया और स्वयं का भी एक छोटा व्यवसाय शुरू किया, जिसके परिणाम स्वरूप अब वह लेखा-जोखा जोखा का कार्य भी सीख गई हैं और उनके बच्चे भी शिक्षित होकर बड़े पदों पर कार्यरत हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने कपड़ा कारखानों में काम करने वाली बहनों को 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में अलग से देगी. कंपनी मालिक भी 8000 रुपए मेहनताना देंगे. इस प्रकार उनकी मासिक आय 14 हजार 250 रुपए सुनिश्चित हो जाएगी.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए 24 घंटे काम कर रही है. राज्य सरकार ने 1 लाख शासकीय पदों पर भर्ती का अभियान शुरू किया है. आने वाले कुछ दिनों में प्रमोशन के लिए स्वीकृति देकर राज्य सरकार 4 लाख से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को सौगात देगी. सरकार अगले 5 साल में ढाई लाख नौकरी के अवसर प्रदान करेगी. गरीब हो या अमीर, सरकार का काम सभी की भलाई के लिए काम करना है. मध्यप्रदेश के नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है. स्कूलों में बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई के लिए किताब-कॉपियां दी जा रही हैं. मेधावी विद्यार्थियों के लिए साइकिल, स्कूटी और लैपटॉप प्रदान करने की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. हमारी सरकार में हर बेरोजगार के हाथ में रोजगार होगा. राज्य सरकार गरीब, किसान, युवा और महिला कल्याण के लिए कार्य कर रही है. मध्यप्रदेश को देश में नंबर-1 राज्य बनाकर छोड़ेंगे.

MP के श्रद्धालु ध्यान दें! पुरी से गंगासागर और 2 ज्योतिर्लिंग दर्शन का मौका, इस ट्रेन में करा लीजिए बुकिंग

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने बताया कि बाल अवस्था में बच्चों को भरपूर पोषण मिले तो वे सशक्त बनेंगे और राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में समर्थ होंगे. इसलिए हमारा दायित्व है कि हम भारत के भविष्य को पोषण दें. वर्तमान सरकार महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें : MP को सड़कों की सौगातें! CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

यह भी पढ़ें : RCB vs DC: चिन्नास्वामी में दिल्ली vs बेंगलुरु का रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े