Bhopal News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर राजनीति बहुत गर्म है. भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) ने चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद से दोनों पार्टियों के बीच बड़ा फेरबदल शुरू हो चुका है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) अपने लगभग एक दर्जन समर्थकों के साथ शनिवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए.
इस दौरान पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह, राजूखेड़ी, इंदौर पूर्व विधायक संजय शुक्ला, जबलपुर पूर्व विधायक विशाल पटेल, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. ये सभी सुरेश पचौरी के समर्थक बताए जाते हैं.
'पहले तेरी गाली सुनी और अब...'
सुरेश पचौरी के भाजपा में शामिल होने के समय कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें भरे मंच से कहा कि साले पहले तेरी गाली सुनी और अब तुझे भी पार्टी में ले रहा हूं. वहीं दूसरी तरफ विजयवर्गीय को गाली देने वाले संजय शुक्ला ने कहा कि 'आपका बच्चा हूं मैं'.
ये भी पढ़ें :- Good News: ग्वालियर से खजुराहो और दिल्ली जाना होगा अब और भी आसान, मिलने जा रही 'वंदे भारत' की सौगात
विजयवर्गीय और संजय शुक्ला के बीच हुआ हास-परिहास
जिस समय कांग्रेस से आए नेताओं के नाम मंच से बुलाए जा रहे थे और उनको भाजपा की पटका पहनाई जा रही थी, उस दौरान कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला के बीच हास-परिहास का एक दृश्य देखने को मिला. जैसे ही संजय शुक्ला का नाम बुलाया गया, वैसे ही मंच पर उनके पास खड़े कैलाश विजयवर्गीय ने मजाक भरे अंदाज में कहा कि 'साले पहले तेरी गाली सुनी, अब तुझे ही पार्टी में ले रहा हूं'. इस पर संजय शुक्ला ने विजयवर्गीय के पैर छूकर कहा कि 'आपका बच्चा हूं'.
ये भी पढ़ें :- Vedic Clock: विश्व की पहली वैदिक क्लॉक पर हुआ साइबर अटैक, पीएम मोदी ने 8 दिन पहले किया था लोकार्पण