पड़ोसियों की लड़ाई के चलते महिला ने उठाया खौफनाक कदम, रेल से कटकर दी जान 

महिला ने पड़ोसियों के विवाद से तंग होकर यह कदम उठाया है. मामले में परिजनों का कहना है कि जब तक महिला के साथ मारपीट और गाली गलौच करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे  शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पड़ोसियों की लड़ाई के चलते महिला ने उठाया खौफनाक कदम, रेल से कटकर दी जान

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. सीधी के मड़वास चौकी इलाके में एक महिला ने रेल पटरी पर लेटकर अपनी जान दे दी. घटना को बीते हुए करीब 35 घंटे का समय बीत गया है लेकिन परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं और शव का दाह संस्कार नहीं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला ने पड़ोसियों के विवाद से तंग होकर यह कदम उठाया है. मृतिका की पहचान शुक्रिया (40) के रूप में हुई है. 

जानिए मामला?

खबर के मुताबिक, महिला का अपने पड़ोस में किसी से विवाद चल रहा था. पड़ोसियों की गाली गलौज और मारपीट से वह काफी आहत थी. इसी कड़ी में वह चार जनवरी को तड़के सुबह अपने घर से निकल गई. जिसके बाद महिला ने  धुआं डोल के पास गुजरने वाली रेल लाइन में लेटकर अपनी जान दे दी. घटना के बारे में परिजनों को पता चलते ही पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. लेकिन घटना के बाद से महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - कांग्रेस MLA ने पहले डॉक्टर से कहा- जूता की माला पहनाकर घुमाएगी पब्लिक, बाद में मांगी माफी

Advertisement

परिजनों का कहना है कि जब तक महिला के साथ मारपीट और गाली गलौच करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे  शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतिका के परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. परिजनों को दाह संस्कार के लिए समझाइश दी जा रही है. वहीं, मामले में संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - BJP विधायक ने खुद अपने बेटे को पुलिस के हवाले किया, कड़ी सजा देने की अपील की, जानिए क्या है मामला?

Topics mentioned in this article