MP News: बालाघाट की वैनगंगा नदी का घाट बना शराबियों का अड्डा, महिलाओं संग बदतमीजी का वीडियो हुआ वायरल

Sharabi ki Kartoot: मध्य प्रदेश के बालाघाट से महिलाओं के साथ शराबियों की बदतमीजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शराबी महिलाओं के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Balaghat News: बालाघाट की वैनगंगा नदी का घाट बना शराबियों का अड्डा बना हुआ है. हालात, इतने खराब है कि यहां नशामुक्ति से जुड़ी महिलाओं को ही निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामले में दो शराबी युवकों का महिलाओं के संग बदतमीजी का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि शराब के नशे में धुत युवक किस तरह महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहा है.

दरअसल, वैनगंगा नदी के इन घाटों के किनारे लोग अक्सर रात के वक्त शराब पीते नजर आते हैं. ऐसे में वार्ड नंबर 33 की महिलाओं ने लगभग 4 महीने पहले नशा मुक्ति अभियान शुरू किया था. पहले भी उन महिलाओं की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था. अब ये समस्या और भी बढ़ने लगी है. अब इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक नशे की हालत में कुछ महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते दिख रहे हैं.

Advertisement

जानें वायरल वीडियो में क्या है

वीडियो  रात के वक्त का बताया जा रहा है. इसमें  कुछ महिलाएं के साथ दो युवक अभद्रता कर रहे थे. वीडियो में बार-बार गाली-गलौज दी जा रही है. वहीं, महिलाएं भी युवकों को डांटती नजर आ रही हैं. ऐसा लगभग 20 मिनट तक चला. इस दौरान युवक और महिलाओं की बीच काफी विवाद चला. इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

महिला बोलीं- वो अभद्रता कर रहे थे

आपको बता दें कि बीते चार महीनों से बालाघाट के गायखुरी वार्ड नंबर 33 की महिलाएं नशा मुक्ति अभियान चला रही है. इसके लिए वह हर दिन शाम 7 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक वैनगंगा की घाटों पर घूमती है. साथ में नशा कर रहे लोगों को फटकार भी लगाती हैं. संगठन की प्रमुख पूर्णिमा राउत ने बताया कि बीती रात चार महिलाएं वैनगंगा नदी किनारे गश्त कर रही थी. उन्होंने देखा कि दो लोग खुलेआम शराब पी रहे थे. इस पर इन महिलाओं ने उन्हें जब रोका, तो उन्होंने अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद लोग जमा हो गए. इसमें एक युवक महिलाओं को धमकाता भी नजर आया.

Advertisement

रास्ते में रहता है अंधेरा

बालाघाट के गायखुरी से गोंगलई जाने वाले रास्ते पर हमेशा अंधेरा रहता है. ऐसे में यहां पर अंधेरे का फायदा उठाकर लोग शराब पीने आते हैं. इस वजह से रात के वक्त लोगों को आने-जाने भी समस्या होती है.

यह भी पढ़ें- Gehu Kharidi: गेहूं खरीदी में बड़ा अड़ंगा, एक ही बैंक खाते की अनिवार्यता पर किसानों ने उठाए सवाल, जानें पूरा मामला
 

दोनों युवक हिरासत में

सीएसपी वैशाली सिंह कराहलिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिन महिलाओं के साथ अभद्रता हुई, वो नशा मुक्ति अभियान चलाती है. हालांकि, दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- MP News: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया, तो पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Topics mentioned in this article